WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana 2024 के तहत करें रजिस्ट्रेशन, 71 हजार रूपये की आर्थिक मदद पाएं, ऐसे करें आवेदन

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana Update 2024 Check Notification, Eligibility Details and Apply MMVSY Haryana Kanyadan Yojana Application form

Mukyamantri Vivaha Haryana Yojana Update 2024: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत कन्यादान पोर्टल जिला विभाग ने दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। पहले सरल हरियाणा पोर्टल से Mukyamantri Vivaha Haryana Yojana के लिए आवेदन किये जाते थे लेकिन पिछले कई महीने से कन्यादान के आवेदन के लिए पोर्टल बंद था, अब शादी हरियाणा पोर्टल (Shadi Haryana Portal) से नए आवेदन किये जा सकेंगे।

वैसे तो हरियाणा सरकार के द्वारा काफी योजनाएं शुरू की गई है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी लाभदायक है और आपको MMVSY Vivah Shagun Yojana Haryana इस योजना के बारे में जानना ही चाहिए l

Private JobsSarkari Yojana
Maruti Suzuki JobsDefence Job
Sarkari JobData Entry Jobs
PSU JobsLatest Offline Form

आज हम आपको Mukyamantri Haryana Vivaha shagun Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, चलिए जानते हैं कि यह योजना क्या है और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किस प्रकार से आवेदन करना है l

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana 2024 Short Summary

Article NameMukyamantri Vivah Shagun Yojana, MMVSY New Update 2024
Yojana NameMukyamantri Vivah Shagun Yojana, MMVSY
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना 2024
Department NameWelfare of Scheduled Caste & Backward Classes Department,
Govt of Haryana
Scheme Start by Govt. of Haryana
Relief fund71,000/-
Scheme CategorySarkari Yojana
MMVSY Official Websitewww.haryanascbc.gov.in
MMVSY Yojana Helpline Number 1800-2000-023
Join Telegram/ WhatsApp GroupGroup Join Link

Haryana Kanyadan Yojana Kya hai

  • मुख्यमंत्री हरियाणा विवाह शगुन योजना को हरियाणा कन्यादान योजना के नाम से भी जाना जाता है l इस योजना के तहत गरीब परिवारों बीपीएल श्रेणी व गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को विवाह के दौरान  सहयोग राशि सरकार की तरफ से दी जाती है l
  • MMVSY Vivaha Shagun Yojana Haryana के तहत कन्याओं की शादी के लिए सरकार की तरफ से जो राशि दी जाएगी, वह पात्रता के आधार पर दी जाएगी l
  • इसके अलावा जो दिव्यांग दंपत्ति हैं, उन्हें भी सरकार की तरफ से फायदा दिया जाएगा l चलिए इस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं l

Objective Of Haryana Vivaha Shagun Yojana 2024

  • Kanyadan Yojana Haryana का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार की लड़कियों की सहायता करना है, जो गरीब होने के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते हैं l
  • Mukyamantri Haryana Shagun Yojana 2024 के माध्यम से गरीब परिवार को ₹51000 की राशि दी जाएगी l
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेने के किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा l
  • हरियाणा शगुन योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को फिर से शादी करने के लिए सरकार की तरफ से राशि दी जाएगी l

Check Also: Ambedkar Awas Navinikarn Yojana 2024

Haryana Mukyamantri Vivah Shagun Yojana, MMVSY के लिए महत्वपूर्ण शर्तें

  • आवेदक के द्वारा एक घोषणा प्रस्तुत की जाएगी की वह किसी भी अन्य विभाग से कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है और ना ही भविष्य में लेगा l
  • संबंधित अधिकारी से विवाह का कार्ड और आवेदन पत्र का प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है l
  • आवेदक के पास 1 वर्ष कि नियमित सदस्यता होनी चाहिए l

Eligibility Criteria For Haryana Vivaha Shagun Yojana

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए, तभी वह MMVSY mukyamantri vivaha shagun Scheme का लाभ ले सकता है l
  • विवाह करने वाले लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और विवाह करने वाली लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए l
  • अगर ऐसी कोई विधवा महिला या फिर तलाकशुदा महिला, जिसने पहले Haryana Vivaha Shagun Yojana का लाभ नहीं लिया है, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
  • Haryana Kanyadan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक की Income एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए l
  • एक परिवार की दो लड़कियां ही हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ ले सकती है l यदि किसी परिवार में 2 से अधिक लड़कियां हैं, तो उस परिवार की दो लड़कियों को ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा l

Mukyamantri Vivaha Shagun Yojana Haryana Documents

हरियाणा विवाह शगुन योजना MMVSY Haryana का लाभ लेने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिएl

1. निवास प्रमाण पत्र2. आधार कार्ड
3. जाति प्रमाण पत्र4. बीपीएल राशन कार्ड
5. शादी का प्रमाण पत्र6. आय का प्रमाण पत्र
7. दूल्हा एवं दुल्हन का जन्म प्रमाण पत्र8. बैंक अकाउंट पासबुक
9. पासपोर्ट साइज फोटो10. तलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र

Check Also: Pradhan Mantri Ujjwla Yojana 2024 Online Form

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana Amount

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत ये मिलेगी राशि : SC BPL परिवार को योजना के अंतर्गत 71 हजार रूपये का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, BPL सूचि में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा। BPL सूचि में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। जो परिवार BPL सूचि में नहीं है और आय 1 लाख 80 हजार से कम है तो उनको 31 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा। युगल 40 प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पुरे होने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं

पात्र लाभार्थी परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते है, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पुरे होने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं । पंजीकरण होने के पश्चात् ही विवाहित कन्या के माता पिता को Mukyamantri Vivaha Haryana Yojana के तहत अनुदान दिया जायेगा।

बिना मैरिज सर्टिफिकेट नहीं होंगे आवेदन

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए लाभार्थी को मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) बनवाना अनिवार्य है। बिना मैरिज सर्टिफिकेट के लाभार्थी को अब बेटी के कन्यादान के लिए लाभ नहीं मिल पायेगा। इससे पहले लाभर्थी को बिना मैरिज सर्टिफिकेट के लाभ मिल जाता था कुछ राशि होल्ड की जाती थी लेकिन अब मैरिज सरीफिकेटे के बिना लाभ नहीं मिलेगा।

Check Also: Haryana BPL Rationn Card Download Link

Haryana Vivaha Shagun Yojana Application Process In Hindi

  • Haryana Vivaha Shagun Yojana 2024 के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको Haryana Welfare की Official Website पर जाना होगा l
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेलफेयर स्कीम मैनेजमेंट सिस्टम का पेज खुल जाएगा l
  • इसके बाद होम पेज पर आपको Online Registration form के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने Registration Form ओपन हो जाएगा l
  • आपको Form में पूछे गई सभी जानकारी जैसे कि बेटी का नाम, बेटी की उम्र और विवाह की तिथि आदि सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी l
  • सभी जानकारी को भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है l इस प्रकार से आप का पंजीकरण हो जाएगा l
  • अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको लॉगइन करना होगा l
  • यूजर नेम और पासवर्ड डालकर आपको लॉगइन करना होगा l इस प्रकार से आप की MMVSY Application Form Process पूरी हो जाएगी l

Haryana Vivaha shagun Yojana Helpline Number

Mukyamantri Vivah Shagun Yojana 2024 : अगर आपको Haryana Kanyadan Yojana के लिए आवेदन करने हेतु कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या फिर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी पूछनी है, तो आप सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या के बारे में पूछ सकते हैं l Haryana Shagun Yojana Helpline Number 1800-2000-023 l

What Is Documents Required for Mukyamantri viva shagun Yojana

Ans- हमने आपको ऊपर Mukyamantri Vivah Shagun Yojana से जुडी सभी जानकारी दे दी है, कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें l

Vivaha Shagun Yojana Haryana Form PDF Download कैसे करें

Ans- Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं l

If I Have Any Problem Related To Haryana Vivaha Shagun Yojana, MMVSY What Should I Do For It

1800-2000-023 नंबर पर आप कॉल करके अपनी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं l

What Is Main Objective Of Haryana Shadi Shagun Yojana

गरीब कन्याओं को शादी के लिए सहयोग राशि मुहैया कराना ताकि गरीब कन्याओं को अपनी शादी में पैसों की तंगी के कारण किसी समस्या का सामना ना करना पड़े l

Eligibility For Government Scheme For Girl Marriage In Haryana

अधिक जानकारी के लिए हमारी पोस्ट को पढ़ ले , पूरी जानकारी मिल जाएगी l

4 thoughts on “Mukyamantri Vivah Shagun Yojana 2024 के तहत करें रजिस्ट्रेशन, 71 हजार रूपये की आर्थिक मदद पाएं, ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment