Important steps related to PMJAY Ayushman Card Download 2024 need to be known from this article. From here you can know the how to check status.
Ayushman Card Download – भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं l सरकार की प्रसिद्ध योजनाओं में से एक आयुष्मान योजना भी है l
Private Jobs | Work From Home Jobs |
Maruti Suzuki Jobs | Instant Personal Loan Apply |
Sarkari Yojana | Data Entry Jobs |
Mudra Loan Apply Online | HKRN Score Card Download |
इस योजना के तहत सभी पात्र लोगो को एक आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके तहत पात्र उम्मीदवारों को इंश्योरेंस का लाभ दिया जाएगा l इस योजना का मुख्य उद्देश्य कुल गरीब परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है,जो गरीब होने के कारण अपनी बीमारी को सही करने के लिए का खर्च नहीं कर सकते हैं l
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं,तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि Ayushman Card Kaise Download kren और आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े l यदि आप भी आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं,तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना l चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आयुष्मान कार्ड योजना क्या होनी चाहिए और आयुष्मान कार्ड योजना के तहत किन बीमारियों को कवर किया जाएगा l
आयुष्मान कार्ड योजना के उद्देश्य
Ayushman Card की शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी l आयुष्मान कार्ड योजना को शुरू करने के पीछे सरकार के द्वारा कुछ उद्देश्य निर्धारित किए गए हैं, चलिए जान लेते हैं l
- आयुष्मान कार्ड योजना का उद्देश्य भारत के हर गरीब परिवार को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है l
- इस योजना का उद्देश्य हर आयुष्मान कार्ड होल्डर को लगभग ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है l यस सुविधा आपको सरकारी व प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल में मिल जाएगी l
- जो परिवार गरीब है और जो अपने व अपने परिवार की बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा l
- Ayushman Card Scheme का उद्देश्य किडनी रोग, हृदय रोग, लिवर, कैंसर, घुटना प्रत्यारोपण, सर्जरी ,दिल की बीमारी, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस योजना का लाभ देना है l
Check Now: Haryana Family ID Income Verification Status
Dieses Cover In PMJAY Ayushman Card
प्रोस्टेट कैंसर | बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव |
Skull Based Surgery | डबल वाल्व रिप्लेसमेंट |
टिश्यू एक्सपेंडर | एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन |
Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट | घुटना बदलना, etc |
Dieses Not Cover In PMJAY Ayushman Card
ओपीडी | फर्टिलिटी संबधित प्रक्रिया |
अंग प्रत्यारोपण | ड्रग रिहैबिलिटेशन |
कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया | व्यक्तिगत निदान |
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं | Ayushman Card Kaise Banvaye
जो भी आवेदक आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Card Benefits) लेना चाहते हैं, उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा l आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद ही पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा l
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप को नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा l
- नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाने के पश्चात आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में चेक किया जाएगा l
- जिस भी व्यक्ति का नाम आयुष्मान कार्ड योजना की लिस्ट में होगा,उसे आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा l
- इसके बाद आपके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि सभी दस्तावेज नजदीकी जन सेवा केंद्र में जमा किए जाएंगे l
- इसके बाद एजेंट आपका सफल पंजीकरण करेगा और रजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकरण आईडी भी आपको देगा l
- लगभग 15 से 20 दिनों में जन सेवा केंद्र के द्वारा आपका आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा और यदि आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं,तो आपको कुछ फीस देनी होगी l जिसके बाद आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना दिया जाएगा
PMJAY Ayushman Card Download Kaise Kare
- सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा @ https://bis.pmjay.gov.in/
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज खुल जाएगा l
- होम पेज पर आपको PMJAY Ayushman Card Download के ऑप्शन पर क्लिक करना हैl
- आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपनी information fill करेंl
- Information fill करने के बाद आपके आधार कार्ड में जो registered मोबाइल नंबर है उस पर OTP आएगाl
- Fill OTP Click on Verify Button
- OTP डालने के बाद आपका PMJAY Ayushman Card Download हो जायेगा
- इस प्रकार से आप PMJAY Ayushman Card Download कर सकते हैं l
आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े
- आयुष्मान कार्ड योजना में अपना नाम जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा l
- जब आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएंगे,तो एजेंट के माध्यम से आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड योजना में जोड़ सकते हैं l
- एजेंट के द्वारा आपके दस्तावेज सत्यापन के पश्चात और अन्य सभी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आयुष्मान कार्ड योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा l
- अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट का विजिट भी कर सकते है,जिसका लिंक काम आपको इस पोस्ट के अंत में दे रहे हैं l
- आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ भारत सरकार के द्वारा हर सरकारी हॉस्पिटल एवं कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में दिया जा रहा है l
- आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आप को नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल वा प्राइवेट हॉस्पिटल से संपर्क करना होगा और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जमा करवा देना होगा l
- इस प्रकार से आप आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अपना नाम जोड़ पाएंगे और इस योजना का लाभ ले पाएंगे l
- अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं l
Wasy yay batay ki jan sava kandra hay kha mughy tu nahi mila jo gogal per dekhaty hy Jan sava kandrya wo sab band ho chuky hay asy he pubilc ko perysan kerna ata hay apko logo ko kabhi saicha hy garmi ji ladies pm yojana Kay paisoo ko b new bron baby Kay sath garmi Jan sava kandrya dhundny niklati us per kya beeti hy tu pl Jan save ka ager kahi sahi may hy tu baty nahi tu pubilc ko perysan na kery hum wasy he bhut parysan hay mahgai sey🙏🙏🙏🙏🙏🙏