Apprenticeship

Apprenticeship / Apprentice is a training, which is given to students in a company. During this Apprentice Training Period, students have to work exactly like workers.

What is Apprentice/ Apprenticeship

Apprenticeship को लेकर कई बार छात्रों के मन में यह प्रश्न उठता है कि आखिर अप्रेंटिस होता क्या है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apprentice एक Training होती है, जो छात्रों को किसी कंपनी में दी जाती हैं l इस Apprentice Training Period के दौरान छात्रों को बिल्कुल Workers की तरह ही कार्य करना पड़ता है l

छात्र मशीनों को चलाते हैं या फिर Workers की तरह काम करते हैं, तो वह अपनी गलतियों से सीख लेते हैं l उन्हें यह पता चल जाता है कि इस कार्य को करना कैसे हैं l Apprentice अधिकतर Engineering, ITI Diploma, Graduate वाले छात्रों के लिए ही करवाई जाती है l

Benefits of Apprentice/ Apprenticeship

  • Apprentice का यह Benefits होता है कि इसमें छात्र को सिर्फ Theory की नॉलेज नहीं दी जाती है l
  • इसमें छात्र को Practical नॉलेज दी जाती है l यानी जो भी कार्य करवाया जाता है उसे सीख कर छात्र भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं l
  • चलिए बाकी हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Apprentice Recruitment 2024, Apprenticeship Portal Haryana के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले हैं l ITI Diploma Apprentice के बारे में भी हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देंगे l

Apprentice Time Period कितना होता है

Apprentice Time Period : अलग-अलग फील्ड के लिए की जाने वाली Apprentice अलग-अलग समय की हो सकती है l सामान्य रूप से 6 महीने या 1 साल तक की ही अप्रेंटिस (Apprenticeship) की जाती हैं l

Eligibility For Apprentice India

  • वैसे तो सभी कंपनियों के द्वारा Apprenticeship के लिए अलग-अलग Selection Process निर्धारित की जाती है l कुछ Company ऐसी होती हैं जिनमें अप्रेंटिसशिप करने के लिए Apprentice Exam देना पड़ता है l
  • जिन उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर हो जाता है, उन्हें Apprentice करने का मौका मिल जाता है l
  • लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं, जो उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर, इंटरव्यू के आधार पर Apprentice के लिए Candidates का चयन करती हैं l
  • इसीलिए यदि आप डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Apprenticeship Recruitment Official Notification अवश्य पढ़े l

Diploma Apprentice Registration 2024

  • हमने अभी आपको ऊपर ITI Diploma वाले उम्मीदवारों को Application For Apprentice  की प्रक्रिया बताई है l
  • यदि आप ने किसी भी स्ट्रीम से डिप्लोमा किया है, तो आप भी इसी प्रक्रिया के माध्यम से Apprentice After Diploma के लिए आवेदन कर सकते हैं l
  • आवेदन प्रक्रिया सभी कंपनियों की लगभग समान होती है l

Graduate Apprentice Jobs

  • ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने Graduate की है, उनके लिए भी तरह-तरह के Apprentice Programme हैं l
  • Graduate Apprentice Stipend, Apprentice Graduate Salary and Selection Process for Apprentice After Graduation हर कंपनी के अलग-अलग होते हैं l
  • इसीलिए जब भी आप किसी विभाग द्वारा जारी Apprentice Bharti के लिए आवेदन करेंगे तो आप पहले Apprentice Official Notification को अवश्य चेक कर लेना उसी के आधार पर आप आवेदन करना l

How To Apply for ITI Apprentice Haryana

ITI Apprentice Registration करवाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि कंपनी के द्वारा जो Apprentice की आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है, वह ऑफलाइन Mode में है या ऑनलाइन l

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ Apprenticeship ऐसी होती हैं,  जो ऑफलाइन निकाली जाती है और कुछ Apprentice ऐसी होती हैं जिनके लिए Online Registration करना पड़ता है l
  • हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन करने की जानकारी दे रहे हैंl

Apply Offline for Apprentice ITI Haryana

  • जब भी ITI के आधार पर कोई Offline Apprentice Recruitment भर्ती शुरू की जाती है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले Apprentice Official Notification के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए l
  • ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको संबंधित विभाग के द्वारा निकाली गई Apprentice Recruitment के तहत आवेदन फॉर्म भरना होगा l
  • Application Form for Offline Apprentice Recruitment Download कर सकते हैं l
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ-साथ सभी Documents को अटैच करना है और जिस एड्रेस पर आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं,  उसी एड्रेस पर आवेदन फॉर्म पोस्ट की सहायता से भेज देना हैं l इस प्रकार से Offline Process Of Apprenticeship पूरी हो जाएगी l

How to Apply Apprenticeship Recruitment 2024

  • Online Registration करने के लिए आपको सबसे पहले Apprenticeship Portal Haryana Portal पर जाना है l
  • उसके बाद आपको Apprentice Official Notification Download करना है l
  • Official Notification for Haryana Apprenticeship ITI डाउनलोड करने के बाद आपको अच्छे से पढ़ लेना है l
  • उसके बाद आपको Apprenticeship Portal की सहायता से आवेदन करना है l
  • Apprentice Online Portal की सहायता से जब आप Apprenticeship Login कर लोगे, तो आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा l
  • Apprenticeship Application form को अच्छे से भरने के पश्चात आपको Documents For Apprentice स्कैन करके अपलोड कर देने हैंl
  • इस प्रकार से Online Application Process For Apprenticeship Haryana पूरी हो जाएगी l

Apprentice Registration 2024 Haryana के बारे में जानकारी कहां से मिलेगी

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा लगातार अलग-अलग विभाग में Apprenticeship के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है l
  • अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और अप्रेंटिस करने के इच्छुक हैं, तो आप इन सब के लिए एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद आवेदन कर सकते हैंl
  • हमने अपनी वेबसाइट Sarkari JobCity पर Apprentice Registration Haryana,  ITI Apprentice Haryana Roadways 2024 के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है l
  • अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.sarkarijobcity.in को फॉलो करें ताकि आपको हर Apprentice के बारे में जानकारी सबसे पहले मिल जाएं l

Apprentice Certificate Download कैसे करें

  • जिस भी कंपनी के द्वारा Apprenticeship करवाई जाती है, उसी के द्वारा अप्रेंटिस के लिए Certificate issue किया जाता हैl
  • अलग-अलग कंपनी के द्वारा Apprentice Certification issue करने की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है l
  • अगर Apprentice Certification Download करने की Process Online है, तो आप कंपनी की वेबसाइट या पोर्टल के माध्यम से आसानी से Apprentice Certificate  डाउनलोड कर सकते हैं l
  • अगर किसी कंपनी के द्वारा Offline Apprentice Certificate issue किए जाते हैं, तो आपको कंपनी के हेड ऑफिस या ब्रांच से सर्टिफिकेट मिल जाएगा l

Apprentice Meaning in Hindi क्या है

आवेदक को प्रशिक्षण देना और कार्य करने के बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज देना l

Apprenticeship Haryana के बारे में जानकारी कहां से मिलेगी

हमने अपनी वेबसाइट सरकारी जॉब सिटी पर हरियाणा की सभी अप्रेंटिस भर्ती के बारे में जानकारी दिए हैं l कृपया पोस्ट चेक करें l

Apprenticeship Portal के माध्यम से हम Online आवेदन कर सकते हैं या नहीं

ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं l ऑफलाइन Apprentice की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी l

क्या Apprenticeships Diploma Equivalent है

अप्रेंटिस अलग होती है और डिप्लोमा अलग l

Graduate Apprentice Meaning In Hindi क्या है

जो Apprentice Process Graduation के बाद होती है, उसे Graduate Apprentice कहते हैं l

Apprentice Diploma Jobs In Odisha 2024 निकली है या नहीं

हर राज्य के द्वारा अलग-अलग समय पर अप्रेंटिस निकाली जाती है l अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट का विजिट करें l

Apprentice Graduate Jobs निकलती है या नहीं

Yes

Apprentice ITI Jobs Haryana बारे में जानकारी कहां से मिलेगी

Sarkari Job City Website par

Salary After Apprentice Diploma Registration क्या है

8000-12000/-