हरियाणा में बनेगा तीसरा मारुति सुजुकी प्लांट हरियाणा के युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयासरत हरियाणा सरकार की मेहनत रंग लाई है. हरियाणा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की बदौलत भारत में सबसे ज्यादा कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी हरियाणा में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है. मारुति कंपनी का यह प्लांट सोनीपत जिले के खरखौदा में लगेगा.

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का यह भारत में तीसरा प्लांट होगा. मारुति कंपनी का एक प्लांट गुजरात में है और दूसरा हरियाणा के मानेसर में है. हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मारुति सुजुकी कंपनी को सोनीपत में प्लांट लगाने के लिए हरी झंडी दिखाई |

Untitled design 88

जिसके बाद से यह साफ हो गया कि मारुति सुजुकी ने हरियाणा को तगड़ी सौगात दी है. इस प्लांट के स्थापित होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Emirates Air Hostess JobsData Entry Jobs
Maruti Suzuki TW JobsDefence Job
Amazon Marketing MBA Admission
PSU JobsIndia Free Job Alert

सोनीपत जिले में स्थित खरखौदा में प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, तब इसके तीनों प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता 20 लाख कारों की हों जाएंगी. फिलहाल मारुति की मानेसर और गुजरात स्थित प्लांट की प्रोडक्शन क्षमता संयुक्त रुप से 15,80,000 यूनिट की है. आने वाले समय में मारुति सुजुकी हर महीने करीब पौने दो लाख कारें तैयार कर सकेगी.

मारुति सुजुकी इलैक्ट्रिक कारें लांच करने की तैयारी में है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जब सोनीपत वाला मारुति प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा तो वहां कंपनी की हजारों कार हर महीने तैयार होगी. यह प्लांट लगभग 900 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा.




इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment