भर्तियों के दलालों की नहीं होगी खैर,

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

सरकार उन सभी सक्रिय दलालों पर शिकंजा कस रही है. जो सरकारी भर्तियों में रिश्वत लेते हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग के उपसचिव रहे अनिल नागर से एसचीएस प्री-एग्जाम पास करवाने वालों की लिस्ट मिल चुकी है.

हरियाणा में कुछ समय से सरकारी नौकरियों में रिश्वत लेकर नौकरी लगवाने वाले दलालों की खबर ज्यादा आ रही है. अब हरियाणा में ऐसे सक्रिय दलालों की खैर नहीं होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर विजिलेंस और सीआईडी में भर्तियों में गोलमाल करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ दलालों पर कड़ा शिकंजा कस दिया है.

istockphoto 611631070 612x612 1

हरियाणा लोक सेवा आयोग के उपसचिव रहे एचसीएस अधिकारी अनिल नागर से विजिलेंस की टीम ने एचसीएस का प्री एग्जाम पास करवाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट बरामद की है इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम बताए जाते हैं चलता है यह है कि इस लिस्ट में शामिल कुछ उम्मीदवारों के साथ अनिल नागर और उसके सहयोगी डील हो चुकी थी और उसे अभी बातचीत करनी बाकी थी.

Emirates Air Hostess JobsData Entry Jobs
Maruti Suzuki TW JobsDefence Job
Amazon Marketing MBA Admission
PSU JobsIndia Free Job Alert

हरियाणा सरकार इस संदर्भ में भी जांच कर रही है कि जब से अनिल नगर लोक सेवा आयोग में उप सचिव के पद पर कार्यरत है उसके बाद कौन सी भर्तियां हुई है तथा इन की पूरी लिस्ट बनाई जा रही है यदि सरकार को जरूरी लगा तो इन सभी भर्तियों को रद्द भी किया जा सकता है अन्यथा जांच की तैयारी कब से चल रही है.

 किसी भी कीमत पर भर्तियों में पारदर्शिता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. भाजपा के साथ साल के कार्यालय में कई भर्ती गिरोह जो पकड़े गए हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.  मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी उनके पूर्व ओएसडी जवाहर यादव और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का भी कहना है

कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई सरकार गिरोह का पर्दाफाश कर रही है अपितु पिछली सरकारों का इतिहास रहा है कि ऐसे मामलों को दबाया जाता है. यदि नौकरियां बेचने वाले पकड़ में आ जाते हैं तो यह सरकार की बड़ी कामयाबी है. इससे वास्तविक रूप से पढ़ने, लिखने और नौकरी के लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का सरकार के प्रति भरोसा बढ़ेगा.




इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment