डिजिटल राजस्व रिकॉर्ड रूम का लोकार्पण किया है. जिसमें तकरीबन 18.5 करोड़ दस्तावेजों को स्कैन कर डिजिटल कर दिया गया है.हरियाणा सरकार ने रविवार को डिजिटल राजस्व रिकॉर्ड रूम का लोकार्पण किया है. जिसके फलस्वरूप अब हरियाणा के नागरिकों को जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के फलस्वरूप लोगों का समय बचेगा तथा भ्रष्टाचार भी कम होने की संभावना है.
रविवार को कैंप कार्यालय में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 22 जिलों में बने आधुनिक अभिलेख कक्ष (माडर्न रेवन्यू रिकार्ड रूम) का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डाटा माउस की एक क्लिक पर प्रदेश की जनता को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.
डिजिटल राजस्व रिकॉर्ड रूम का लोकार्पण करने के बाद यह प्रमुख बात कही, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत हरियाणा के राजस्व रिकार्ड को डिजिटलाइज कर जनता की भलाई के लिए उल्लेखनीय व ऐतिहासिक कदम उठाया गया है.

राज्य स्तर पर व सभी जिलों के 18.5 करोड़ रिकार्ड को स्कैन कर डिजिटलाइज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार का भ्रष्टाचार को खत्म करने व पारदर्शिता की ओर बढऩे के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में उपस्थित प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से सीधा संवाद किया.
पहले गठरियों में बंधे पुराने रेवन्यू रिकार्ड को संभालना, संरक्षित रखना व उसे बार-बार ढूंढना काफी मुश्किल कार्य था। इसे ढूंढने में समय भी अधिक लगता था और रिकार्ड खराब होने, कटने-फटने, गुम होने व रिकार्ड से छेड़छाड का अंदेशा भी बना रहता था.
देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और हरियाणा में महत्वपूर्ण रेवन्यू रिकार्ड को डिजिटलाइज कर ई-गवर्नेंस सेवाओं में और विस्तार किया गया है. भविष्य में अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण रिकार्ड को भी इसी तरह डिजिटलाइज किया जाएगा.
बाद में उन योजनाओं व कार्यक्रमों को केंद्र स्तर पर व अन्य राज्यों में भी शुरू किया गया है. प्रदेश को अब तक 148 अवार्ड मिल चुके हैं, जिसमें से करीब 100 अवार्ड ई-गवर्नेंस सेवाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मिले हैं.
इस रिकार्ड के डिजिटलाइज होने से अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी आएगी और जनता को काफी सहूलियत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनेक मंचों पर प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में बनाई गई योजनाओं व कार्यों के लिए सराहना की है.