जम्मू कश्मीर घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह हैl जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जम्मू कश्मीर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी देने वाले हैंl इसलिए इस पोस्ट को आप अंत तक अवश्य पढ़ेl
द्रंग जलप्रपात
जम्मू कश्मीर में द्रंग जलप्रपात काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैl यह जलप्रपात चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है lसर्दियों में इस जगह का दृश्य काफी ज्यादा सुहाना लगता हैl पर्यटक यहां घूमने के लिए हर वर्ष आते हैंl अगर आप जम्मू-कश्मीर घूमना चाहते हैं, तो इस जलप्रपात के पास घूमने जरूर आएंl
Best Road Trips In India, Add To Your List
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
वैसे तो भारत में काफी सारे राष्ट्रीय उद्यान हैl लेकिन दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान हैl यहां पर आपको भिन्न प्रकार के बेहतरीन जानवर देखने को मिलेंगेl इसके साथ-साथ यहां पर कुछ ऐसा वातावरण भी है, जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगाl
डल झील
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में स्थिति डल झील अपने आप में एक प्रकृति का अद्भुत उदाहरण है l जहां आपको घूमने का काफी मजा आएगाl चारों तरफ वादियां और उसके बीच में बस यह झील सच में देखने लायक हैI सर्दियों में यह झील बर्फ की चादर से ढक जाती हैl इसके अलावा भी यहां पर आपको काफी सारे घूमने की स्थान मिल जाएंग जहां घूमना आपको काफी ज्यादा अच्छा लगेगाl
जम्मू कश्मीर की इन जगहों पर, कम खर्चे पर शानदार छुट्टियां बिताएं
जम्मू कश्मीर की बेताब घाटी
यह बात तो हम सभी जानते हैं, जम्मू कश्मीर एक हिल एरिया हैl यह चारों ओर से पहाड़ियों और हरी भरी हरियाली से ढका हुआ हैl यहां पर आपको बेताब घाटी के नाम से एक प्रसिद्ध घाटी भी मिलेगी, जहां का दृश्य आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगाl बेताब घाटी पंजाल रेंज में स्थित है।