Apply for PVC Aadhar Card Online, Check Apply and Status Check Process, Complete Step by Step Download process with Delivery Time Period detailed information.
PVC Aadhar Card: आधार कार्ड के बारे में तो आजकल सब जानते ही हैं l भारत सरकार के द्वारा आज के समय में आधार कार्ड होना हर नागरिक के लिए अनिवार्य कर दिया है l सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए और अन्य सरकारी कार्यों में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है l लेकिन आधार कार्ड साधारण प्लास्टिक कोटेड पेपर का बना होता है,इसलिए आधार कार्ड का पानी में भीगने और अन्य कारण से खराब होने का डर रहता है l इसलिए सरकार के द्वारा PVC Aadhar Card की सुविधा दी गई है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PVC Aadhar Card साधारण आधार कार्ड से अलग है यह Updated Version है l बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें आधार कार्ड पीवीसी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Aadhar Card Pvc Application Process और Pvc Aadhar Card Download करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैंl
Aadhar Card PVC Features
पीवीसी आधार कार्ड के काफी अच्छे फीचर्स हैं जो इसे सामान्य आधार कार्ड से बिल्कुल अलग बनाते हैं l आइए जानते हैं कि आधार कार्ड पीवीसी की खास बातें क्या है ?
- Pvc aadhar Card एक सामान्य आधार कार्ड की तरह नहीं है बल्कि इस कार्ड में QR Card होता है l
- पीवीसी आधार कार्ड में Hologram भी लगा होता है जो इस कार्ड (Aadhar Card) को अलग बनाता है l
- पीवीसी आधार कार्ड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की तरह ही मोटे प्लास्टिक का बना होता है l इसके खराब होने का कोई खतरा नहीं होता है l
- पीवीसी आधार कार्ड के साइज के कारण इसे पॉकेट में रखना काफी आसान है l
PVC Aadhar Card Order Online
आधार कार्ड पीवीसी बनवाने के लिए Apply करना काफी आसान है l यदि आप अपना आधार कार्ड पीवीसी बनवाना चाहते हैं, तो आप घर से ही बनवा सकते हैं l आइए जानते हैं कि PVC Aadhar Card Application Process क्या है ?
- सर्वप्रथम आपको Official website पर जाना है l
- Official Website पर जाने के पश्चात Order Aadhar PVC Card पर Click करना है l
- फिर आपसे आधार कार्ड से संबंधित जितनी भी Information पूछी जाएगी, वह सब आपको भरनी है l
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आपके Mobile Number पर OTP आएगा l
- ओटीपी और आवेदन शुल्क भरने के पश्चात Pvc Aadhar Card Application Process Final Submit हो जाएगी l
- कुछ दिनों के पश्चात आपका आधार कार्ड पोस्ट के जरिए आपके Address पर पहुंच जाएगा l
Aadhar Card Update 2023: Update from mobile
PVC Aadhar Card Download करने की प्रक्रिया
- Aadhar Card Pvc को आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर और एनरोलमेंट नंबर के द्वारा Download किया जा सकता है l
- तीनों ही माध्यम से पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया समान है l
- जिस विकल्प को आप Select करेंगे, आपको बस उसी का नंबर डाल देना है l
- सबसे पहले UIDAI Official Website पर जाना है l
- इसके पश्चात आपको आधार कार्ड , वर्चुअल आईडी और एनरोलमेंट आईडी में से किसी एक विकल्प का चयन करके उसी आईडी कार्ड का नंबर आपको भरना है l
- सब जानकारी भरने के पश्चात आप के फोन पर एक ओटीपी कोड आएगा l
- ओटीपी वेरीफाई करने के लिए Verify And Download के विकल्प पर क्लिक करना है l
- इस प्रकार आपका पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा l
Pvc Aadhar Card Status Check Online
- Aadhar Pvc Card का Status चेक करने के लिए सर्वप्रथम UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- Homepage पर आप को My Aadhar के विकल्प पर Click करना है l
- इसके पश्चात आपको Check Aadhar Status के विकल्प पर क्लिक करना है l
- इसके पश्चात आपको Aadhar Enrollment ID और Captcha Code भरना होगा l
- इसके पश्चात जैसे ही Check Status के विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो Aadhar Card Pvc Card Status Show हो जाएगा l
- इस प्रकार Aadhar Pvc Card Status चेक किया जा सकता है l
PVC Aadhar Card E-KYC Process
- आधार कार्ड KYC करवाने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाना है l
- Official Website पर जाने के बाद My Aadhar के Option पर Click करना होगा l
- इसके बाद Aadhar Paperless Offline E KYC विकल्प पर क्लिक करना है l
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने New Page खुल जाएगा l
- आपको इसके बाद वर्चुअल आईडी या आधार कार्ड नंबर भरना होगा l
- जैसे ही आप Captcha Code भरेंगे, तो इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा l
- OTP को OTP Box बॉक्स में दर्ज करना है और अंत में Final Submit करना होगा l
- इस प्रकार से आधार कार्ड की केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
Frequently asked Questions
क्या PVC Aadhar Card में Cash on delivery (COD) विकल्प उपलब्ध है?
Ans: अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि आधार कार्ड पीवीसी बनवाने के लिए क्या हम कैश ऑन डिलीवरी की पेमेंट कर सकते हैं l जानकारी के लिए बता दें कि अभी ऐसा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है l Aadhar Card Pvc बनवाने के लिए Online Payment का विकल्प ही उपलब्ध है l पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए ₹50 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा l
PVC Aadhar Card reprint कैसे करवाएं
Ans: जब किसी व्यक्ति का Aadhar Card फट जाता है या फिर गुम जाता है, तो Aadhar Card को रिप्रिंट करवाया जा सकता था l परंतु अब आधार कार्ड रिप्रिंट Option को खत्म किया जा चुका है l यदि कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड रिप्रिंट करवाना चाहता है, तो वह उसके स्थान पर आधार कार्ड पीवीसी अप्लाई कर सकता है l PVC Aadhar Card Online Order Link के माध्यम से आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं l
PVC आधार कार्ड कितने दिन में आता है
पीवीसी आधार कार्ड को आप घर बैठे Online Mode से बनवा सकते हैं l पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के पश्चात लगभग 7 से 15 दिनों में पीवीसी आधार कार्ड आपके Address पर पहुंच जाएगा l
क्या PVC Aadhar Card valid है
Ans: आज के दिन हमारे देश में चार तरह के आधार कार्ड वैलिड हैं, उनमें
1. पीवीसी कार्ड (PVC Card)
2. आधार लेटर (Aadhaar Letter)
3. ई-आधार (E-Aadhaar)
4. एम-आधार (M-Aadhaar)
शामिल हैं। पीवीसी आधार कार्ड किसी निजी एजेंसी या लोकल दूकान से बनवाया हुआ तो वो मान्य नहीं है लेकिन यदि आप ऑनलाइन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो वो PVC कार्ड मान्य होगा।
पी वी सी आधार कार्ड कितने रुपए में बनता है
PVC आधार कार्ड बनवाने ले लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी।