Bharatkosh Portal की शुरुआत भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग के महालेखा नियंत्रक कार्यालय के द्वारा की गई है l भारतकोश को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जनता के द्वारा की जाने वाली पेमेंट प्रक्रिया को आसान बनाना है l
- यदि किसी भी व्यक्ति को भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय में कोई जुर्माना, फीस, शुल्क और अन्य कोई भी Payment करनी है तो वह इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता है l
- भारतकोश पोर्टल की सहायता से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं l जिससे आपका समय भी बचेगा और आप घर बैठे भी पेमेंट कर सकते हैं l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bharatkosh के माध्यम से जनता को 24×7 Service दी जाती है l यदि आप भी भारतकोश पोर्टल के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपको Bharatkosh के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए l आइए जानते हैं कि Bharatkosh Ce Payment Kaise Kare और Bharatkosh Portal Se Payment Status Kaise Check kare.
Bharatkosh Portal के माध्यम से कौन-कौन सी Online Payment कर सकते है
Bharatkosh Portal के माध्यम से आपको कई सारे प्लेटफार्म पर पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाता है l आइए जानते हैं कि Bharatkosh Portal Se Kaha Payment kar sakte hai.
- यदि कोई भी व्यक्ति स्वच्छ भारत कोष के लिए कुछ Payment/Donation करना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी आपको Bharatkosh Portal के माध्यम से मिल जाती है l
- यदि आप UPI Payment/Debit Card/Credit card/NEFT /RTGS आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो इन के माध्यम से भी भारतकोश पोर्टल में पेमेंट हो जाएगी l
- यदि आप Bharatkosh Portal पर Payment नहीं कर पा रहे हैं, तो आप Portal के माध्यम से Chalan Generate करके किसी भी बैंक से पैसा जमा कर सकते हैं l
- Bharatkosh के माध्यम से आपको पेमेंट की सुविधा के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , प्रकाशन विभाग द्वारा जारी E – Book खरीदने की भी सुविधा मिल जाती है l
Read Also : Link PAN Card with Aadhaar
NTRP (Bharatkosh Portal) पर Payment करते हुए रखना होगा इन बातों का ध्यान
जब भी आप Bharatkosh के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं , तो आपको पेमेंट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान भी रखना होता है l आइए जानते हैं कि Bharatkosh Portal ce Payment करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है l
- Bharatkosh के माध्यम से यदि आप पेमेंट करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bharatkosh Portal से की गई पेमेंट रिफंड नहीं होती है l
- यदि पोर्टल के माध्यम से एक बार पेमेंट हो जाती है, तो उसे वापस नहीं किया जाता है इसलिए सोच समझकर ही पेमेंट कीजिएगा l
- यदि आप अपनी पेमेंट को रिटर्न करवाना चाहते हैं, तो आपको एक शर्त पर पेमेंट मिल सकती है यदि आप उसी विभाग के आहरण और संवितरण अधिकारी (Drawing And Disbursing Officer -DDO) से संपर्क करें जिसके लिए आपने पेमेंट की है l
- कई बार ऐसा होता है कि Bharatkosh Portal से पेमेंट करने पर पेमेंट कट जाती है परंतु कन्फर्मेशन का मैसेज भी नहीं आता है l
- यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है, तो आप को पेमेंट के पश्चात कम से कम 24 घंटे इंतजार करना है l 24 Hour के बाद भी कन्फर्मेशन का मैसेज नहीं आता है, तो आपको Bharatkosh Portal Helpline Number से संपर्क करना होगा l
How To Make Quick Payment Through Bharatkosh Portal
Bharatkosh Portal के माध्यम से आसानी से आप Payment कर सकते हैं l आइए जानते हैं कि Bharatkosh Ce Payment Kaise Kare.
- सबसे पहले आपको Bharatkosh की Official Website पर जाना है l
- इसके पश्चात New Page Open हो जाएगा l New Page से Quick Payment Option पर Click करना है l
- इसके पश्चात Ministry और Payment Purpose को Select करना है l
- इसके पश्चात Next Page खुल जाएगा l इसमें आपको Depositors Category के बारे में जानकारी देनी है l
- इसके पश्चात Function Head Details Show हो जाएगी l
- इसके बाद Pay And Account Office Details को भरना है l
- इसके बाद Drawing And Disbursing Office Details भरनी है l
- इसके पश्चात Payment Amount भरनी है l
- पूछी गई सभी जानकारी को भरकर Depositors Details भरनी है l
- इसके पश्चात अपनी जानकारी आपको भरनी है,जैसे कि Name , Address और Pin Code आदि l
- जितनी Information पूछी गई है ,वह सभी आपको भरने के पश्चात Payment Method Select करना है l
- इस प्रकार सभी स्टेप को फॉलो करके Quick Payment Through Bharatkosh कर सकते हैं l
Check Also : DigiLocker Login, Sign Up and Download App
How To Track Bharatkosh Payment Status
Bharatkosh पोर्टल के माध्यम से यदि आपने Payment की है, तो आप Bharatkosh Payment Status भी जान सकते हैं l भारतकोश पोर्टल पर जाकर आप Non Tax Receipt Portal ( NTRP ) के माध्यम से Payment History, Payment Status Check कर सकते हो l आइए जानते हैं कि Bharatkosh Portal Payment Status Kaise Check Kare.
- सबसे पहले Bharatkosh Official Website पर जाना होगा l
- इसके पश्चात Homepage खुल जाएगा l Homepage से आपको Non Tax Receipt Portal ( NTRP) को ओपन करना होगा l
- इसके पश्चात एक नया Option खुल जाएगा, जिसमें आपको Track Your Payment/ Payment History के विकल्प पर Click करना है l
- इसके पश्चात आपने जिस Payment Method से पहले पेमेंट की थी, उसी Payment Method को सिलेक्ट करना है l
- इसके बाद आपको अपनी County को Select करना होगा l
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भरना होगा l
- आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा l इस ओटीपी कोड को आप को वेरीफाई करना होगा l
- OTP Verification के बाद Bharatkosh Payment Status Show हो जाएगा l
Public notice of payment on Bharatkosh portal released on Twitter
Public Notice issued by Dr V G Somani DCGI pertaining payment of fees through Bharatkosh portal.
Bharatkosh Portal Helpline Number
- यदि आपको पेमेंट के दौरान या फिर पेमेंट के पश्चात कोई भी परेशानी आती है, तो आप Bharatkosh पोर्टल द्वारा जारी किए गए पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं l
- कभी-कभी पेमेंट करते समय काफी परेशानी आती है, जैसे कि कई बार पेमेंट अकाउंट में से तो कट जाती है लेकिन फाइनल पेमेंट नहीं हो पाती है l
- आपके साथ भी ऐसा कोई Issue आ रहा है, तो आप भारतकोश पोर्टल हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से Help ले सकते हैंl
- हम आपको भारत कौशल पोर्टल हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं ,जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं l
Bharatkosh Portal Link | www.bharatkosh.gov.in |
Bharatkosh Helpline Number | 01124665534 |
Bharatkosh Mail ID | ntrp-helpdesk@gov.in |
What is Bharatkosh
Bharatkosh Portal भारत सरकार द्वारा Non-Tax Receipt platform है जिसके माध्यम से व्यक्ति लॉगिन या बिना लॉगिन किये Swachh Bharat Kosh में पैसा जमा या दान कर सकता है।
Bharatkosh के माध्यम से पेमेंट करना Safe है या नहीं
Bharatkosh पोर्टल भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है l इसलिए Bharatkosh पोर्टल से की गई पेमेंट बिल्कुल सुरक्षित है l यदि आपको यह नहीं पता है कि How To Make Payment Through Bharatkosh तो आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लेना l हमने Step Wise Payment Process बताई है l
यदि NTRP पेमेंट से संबंधित कोई परेशानी है, तो Drawing And Disbursing Officer से संपर्क कैसे कर सकते हैं
Bharatkosh के माध्यम से यदि आपको पेमेंट करते समय कोई परेशानी आ रही है तो Drawing And Disbursing Officer से संपर्क करने के लिए Bharatkosh Portal पर जारी Email ID से संपर्क कर सकते है l Bharatkosh Portal Mail ID – ntrp-helpdesk@gov.in