Top BCA Colleges In Delhi, Government and Private Best College List Available Here. The fees of these colleges are also quite right and along with this their placement is also very good.
Top BCA Colleges in Delhi – दिल्ली भारत का सबसे प्रसिद्ध स्टडी हब में से एक है l हर वर्ष कई लाख बच्चे दूसरे राज्यों से दिल्ली में पढ़ाई करने के लिए आते हैं l चाहे फिर कोई कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी हो या फिर कोई अन्य कोर्स आजकल युवाओं की पहली पसंद दिल्ली ही है l
यदि आप दिल्ली से बीसीए (BCA from Delhi) करना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली है l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि Top BCA Colleges In Delhi कौन से हैं, जिनसे आप पढ़ाई करके एक अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं l
कई बार छात्र को बीसीए तो करनी होती है, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं होती है कि Best BCA Colleges In Delhi , Top BCA Colleges In Delhi कौन से हैं l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बेस्ट बीसीए कॉलेज (Top BCA Colleges In Delhi) के बारे में तो बताएंगे ही इसी के साथ-साथ आपको यह जानकारी भी देंगे की TOP 20 BCA Colleges In Delhi कौन से हैं l
BCA course Fee हर कॉलेज के हिसाब से कितनी निर्धारित की गई है, यह भी आपको पता होना चाहिए l Famous BCA Colleges fee In Delhi पता करने से आपका यह फायदा होगा कि आप अपने बजट के अनुसार कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे l
BCA Course 2024 Short Summary
आपको बता दें कि बीसीए कोर्स 3 वर्षों का कोर्स होता है l जिस में एडमिशन लेने के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य हैl BCA course करने के लिए आप Private और Govt. दोनों में से किसी भी College में Admission ले सकते हैं l यदि आप बीसीए कोर्स प्राइवेट (BCA Course Private College) करना चाहते हैं, तो आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं l जिसके लिए आपको किसी Entrance Exam for BCA को क्लियर करने की भी आवश्यकता नहीं होगी l
Course Name | Bachelor of Computer Application (BCA) |
BCA Course Duration | 3 Years |
BCA Course Fees | According to College/ University |
Join Telegram Group | Group Join Link |
Check Sarkari Jobs Update | Sarkari & Private Jobs |
लेकिन यदि आप BCA Government College से करना चाहते हैं,तो उसके लिए आपको यूनिवर्सिटी व कॉलेज के हिसाब से एंट्रेंस टेस्ट देना होगा l जिसके बाद आपका एडमिशन Government colleges Of BCA In Delhi में हो जाएगा l बीसीए कोर्स के लिए BCA Colleges fee अलग-अलग होती है l जिस कॉलेज की प्लेसमेंट अच्छी होती है उन कॉलेज की फीस अधिक होती है l सामान्य रूप से बीसीए करने के लिए ₹150000 से ₹600000 तक खर्चा आ सकता है l
यदि आप बीसीए करना चाहते हैं, तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि Job Opportunity After BCA क्या है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCA Course को करने के बाद आपके पास काफी अच्छे करियर ऑप्शन भी मिल जाते हैं l
काफी सारी मशहूर कंपनियां जैसे कि Wipro , NIIT , HCL , TCS, Infosys है जो बीसीए होल्डर्स को अच्छी सैलरी पर नौकरियां देती हैं l बीसीए करने के बाद आप Programmer , System , Analyst, Network Designer, System Manager आदि पद पर काम कर सकते हैं
Bachelor of Computer Application (BCA) course Eligibility
- बीसीए कोर्स करने के लिए वहीं छात्र एडमिशन ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो l
- इसी के साथ-साथ 12वीं कक्षा इंग्लिश विषय के साथ पास होनी चाहिए l
- यदि कोई ऐसा छात्र है जिसने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं तो की है परंतु 12वीं कक्षा में इंग्लिश सब्जेक्ट नहीं लिया था तो वह बीसीए कोर्स नहीं कर सकते हैं l
Read Also : Axis Bank Education Loan 2024
top bca colleges in Delhi with fees
हम आपको Best BCA Colleges In Delhi List प्रोवाइड करवा रहे हैं l इन कॉलेजों की फीस भी काफी सही है और इसी के साथ-साथ इनकी प्लेसमेंट भी काफी अच्छी है, Top BCA Colleges List 2024 के माध्यम से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली में आपको किस कॉलेज से बीसीए करना है l
Famous BCA Collage in Delhi | Course Fee |
Jamia Hamdard University | ₹165000 |
Japan Institute of management Studies (JIMS), Delhi | ₹150000-180000 |
Bharati Vidyapeeth’s Institute of Management And Research, Delhi | ₹195000 |
Manav Rachna International Institute Of Research And Studies, Faridabad (Delhi NCR) | ₹408000 |
JB Knowledge Park, Faridabad | ₹105000 |
BM Group Of Institutions(BMGI), Delhi | ₹150000 |
IMS Ghaziabad (UP) | ₹396000 |
Chanderprabhu Jain College Of Higher Studies and School Of Law, Delhi | ₹259200 |
ATM Global Business School, Delhi (BCA+GDBM) | ₹265000 |
School Of Engineering And Technology-IGNOU | ₹30000 |
RC Institute Of Technology Delhi | ₹158750 |
Vivekanand Institute Of Professional Studies (VIPS), DELHI | ₹260000 |
Sir Fort Institute Of Management Studie, Delhi | ₹88000 |
Indraprastha Institute Of Technology And Management (IITM Janakpuri) Delhi | ₹310000 |
Ganga Group Of Institutions, Delhi | ₹134400 |
Bhartiyam Group Of Institutions, Delhi | ₹60000 |
Hindu Institute of Management Sonepat | ₹89955 |
Asian School Of Business, Noida | ₹345000 |
SRM University, Haryana | ₹210000 |
Trinity Institute of Professional Studies, Delhi | ₹215870 |
Best BCA Government Colleges in Delhi
जो भी छात्र BCA From Delhi करना चाहता है, वह सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दोनों से ही बीसीए कोर्स कर सकता है l TOP BCA Colleges In Delhi के बारे में तो हमने आपको बता ही दिया है l अब हम आपको आगे यह बताते हैं कि BCA Government Colleges in Delhi कौन से हैं l
लेकिन दिल्ली के सरकारी कॉलेज जो बीसीए कोर्स करवाते हैं, उनके बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Top BCA Colleges in Delhi Admission Process क्या है ताकि आपको कॉलेज में एडमिशन लेने के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े l
BCA Government Colleges In Delhi Admission Process
यदि आपको BCA Government College Admission प्रक्रिया नहीं पता है, तो आपको बता दें कि यदि आप दिल्ली के गवर्नमेंट कॉलेज से बीसीए करते हैं, तो आपको सबसे पहले BCA Entrance Exam देना होगा l
बीसीए प्रवेश परीक्षा के बाद ही आपको दिल्ली के सरकारी कॉलेज में बीसीए करने का मौका मिल पाएगा l बीसीए प्रवेश परीक्षा के पश्चात मेरिट लिस्ट भी बनाई जाती है l बीसीए प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए आप BCA Government Colleges Website Link का विजिट कर सकते हैं, वेबसाइट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिल सकती है l
TOP Government College For BCA
Top BCA Colleges In Delhi : हम आपको दिल्ली के बीसीए ऑफर करने वाली सरकारी यूनिवर्सिटी की लिस्ट दिखा रहे हैं, जहां से आप BCA Course करने के लिए दाखिला ले सकते हैं l इन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जितने भी सरकारी कॉलेज आते हैं, उनसे आप बीसीए कर सकते हैं l
Ambedkar Institute OF Technology, Delhi | www.ambp.in |
IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University | www.ignou.ac.in |
JNU Delhi – Jawaharlal Nehru University | www.jnu.ac.in |
JMI Delhi – Jamia Millia Islamia | www.jmi.ac.in |
GGSIPU Delhi – Guru Gobind Singh Indraprastha University | www.ipu.ac.in |
1. BCA Govt college Ambedkar Institute OF Technology, Delhi Admission Process
BCA Government college List Delhi में अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी काफी अच्छे स्थान पर है अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के द्वारा बीसीए Undergraduate level पर ऑफर की जाती है l
अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीएससी के लिए एडमिशन लेने के लिए कुछ टेस्ट या परीक्षाएं जैसे कि IPU -CET Directed By IP University निर्धारित की गई है l जो भी छात्र इन परीक्षाओं को अच्छे अंक से पास करके मेरिट में शामिल होते हैं उन्हें ही अंबेडकर स्टेट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीसीए (BCA from Ambedkar Institute OF Technology ) करने का मौका मिलता है l
2. BCA from IGNOU Delhi – Indira Gandhi National Open University
Top BCA Colleges In Delhi में से एक इग्नू यूनिवर्सिटी का भी नाम शामिल है l वैसे तो दिल्ली के सभी सरकारी कॉलेज व यूनिवर्सिटी अच्छी है l लेकिन इन सब की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का नाम आता है l यदि आप बीसीए इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी से करते हैं,तो आपके लिए काफी अच्छी बात होगी l
इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत 1985 में हुई थी l इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में बीसीए करने के लिए आपको मेरिट से होकर गुजरना होगा l जिस छात्र के HSC में अच्छे अंक आएंगे,उसकी मेरिट के आधार पर ही बीसीए कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा l अधिक जानकारी के लिए आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
3. BCA from JMI Delhi – Jamia Millia Islamia
Top BCA Colleges In Delhi में से एक जामिया यूनिवर्सिटी का भी नाम सबसे पहले लिया जाता है जामिया यूनिवर्सिटी की शुरुआत 1989 में हुई थी l यह सरकारी संस्था है l जेएमआई दिल्ली के द्वारा कई प्रकार के कोर्स ऑफर किए जाते हैं l जिन्हें करके हर वर्ष लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स अच्छी कंपनियों में नौकरी करते हैंl
यदि आप जामिया यूनिवर्सिटी से बीसीए (BCA from Jamia Millia Islamia) करना चाहते हैं तो आप जामिया यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
4. BCA from GGSIPU Delhi – Guru Gobind Singh Indraprastha University
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी बीसीए करने के लिए Top BCA Colleges In Delhi में से एक है l इस यूनिवर्सिटी के द्वारा सिर्फ यही नहीं बल्कि टॉप 40+ Courses ऑफर किए जाते हैं l
इस यूनिवर्सिटी से बीसीए करने के लिए भी आपको मेरिट लिस्ट एवं एंट्रेंस एग्जाम देना होगा l इस यूनिवर्सिटी को लगभग 21 वर्ष हो चुके हैं और 21 वर्ष के दौरान इस यूनिवर्सिटी को काफी Award और सर्टिफिकेट भी मिले हैं (GGSIPU Delhi A Grade University) l
Is Math Compulsory For BCA In DU (Delhi University)
If you want to do BCA from Delhi University, then your 12th class should be passed with math’s subject.
Does Jamia Have BCA Course
Yes, BCA course is conducted by Jamia University in both regular and correspondence mode. The fee for doing BCA From Jamia is 16000 semester.
Can I Do BCA Without Math
Yes, but if you want to do BCA from Delhi University, then you must have math’s subject in 12th class
What Is CET Exam For BCA
Admission in BCA course is given by famous universities of India on the basis of CET exam.
Is JNU Better Than DU For BCA Course
Yes, JNU is at number two in the list of top universities, while Delhi University is at number 12 in this list.
Is JEE Required For BCA Course Admission
No, JEE Main Exam Pass out is required to get admission in engineering college.