WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana 2024; विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करना होगा, इसके लाभ और पात्रता क्या होगी जानिए

PM Vishwakarma Yojana 2024: PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत PM नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर की गई थी। ताकि पारम्परिक शिल्प और उद्योग क्षेत्र में काम करने वाले लोगो की जीवन स्थिति को सुधारा जा सके। पारम्परिक शिल्प और उद्योग क्षेत्र में काम करने वाले को सरकार 3 लाख की सहायता राशि प्रदान करेगी। इस सहायता राशि पर केवल 5% ब्याज लगेगा। इस योजना का लाभ उठने के लिए व्यक्ति Online तथा Offline दोनों तरीको से आवेदन कर सकता है। इस योजना का लाभ उठने के लिए हमारे लेखा को पूरा और ध्यान से पढ़े।

PM Vishwakarma Yojana 2024 Brief Summary

निचे दी गई तालिका में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2024 का संक्षिप्त सारांश दिया गया है।

Private JobsSarkari Yojana
Maruti Suzuki JobsDefence Job
Sarkari JobData Entry Jobs
PSU JobsLatest Offline Form
योजना नामPM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 
शुरू कीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 
लॉन्च हुई17 सितम्बर 2023
लाभार्थी कौन कौन हैभारतीय युवा 
लोन मिलेगा3 लाख
Register वेबसाइटpmvishwakarma.gov.in
Join Telegram GroupGroup Join Link

किसी कहते है PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

दोस्तों PM Vishwakarma Koshal Samman Yojna की शुरुआत हमारे PM नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। इस योजना में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुरू करने के लिए 13 करोड़ का आवंटन किया गया है। इस योजना में Register बिलकुल फ्री है। रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगो को इस योजना के अनुसार Trening दी जायगी और 5%ब्याज दर पर लोन भी दिया जाएगा। जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन किया है उनकी ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद उनको औजार खरीदने के लिए 15 हजार रूपये दिए जाएगें और साथ की 1 लाख रूपये भी दिए जाएगें। अगर व्यक्ति को और भी पैसों की जरूरत है तो उसे दूसरी क़िस्त पर 2 लाख रूपये मिल जाएगें।

PM वश्वकर्मा योजना का लाभ किस-किस को मिलेगा

  • धोबी।
  • दर्जी।
  • सुनार।
  • लुहार।
  • मालाकार|
  • नाई।
  • ताला बनाने वाला।
  • बढ़ई।
  • नाव बनाने वाला।
  • खिलोने बनाने वाला।
  • मूर्ति बनाने वाला
  • मोची।
  • चटाई बनाने वाला।
  • फिशिंग नेट निर्माता।
  • मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने वाला।
  • जूतों के कारीगर।
  • पत्थर तरासने वाला।
  • कवच बनाने वाला।
  • कुम्हार।
  • हथोड़ा और टूलकिट बनाने वाला।
  • राजमिस्त्र।
  • अस्त्रकार।

Read Also: PM मुद्रा 10 लाख तक का लोन

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए दस्तावेज

इस योजना के अनुसार आवेदन करने वाले हर व्यक्ति के पास ये दस्तावेज होने चाहिए। अगर आप के पास ये दस्तावेज नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर सकते है।

  • Adhar Card।
  • बैंक अकॉउंट की कॉपी।
  • Phone Number जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक का जातिप्रमाण पत्र।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र।
  • फोटो।
  • आवेदक का राशन कार्ड।
  • आवेदक की ईमेल आईडी।

PM विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता (PM Vishwakarma Yojana Eligibility)

  • किसी भी व्यक्ति को इस योजना का लाभ उठने के लिए पहले PM Vishwakarma Yojana के लिए तय की गई पात्रता पर खरा उतरना होता है। तभी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष व इससे ऊपर हो।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले व्यवसायों में से आप एक व्यवसाए में कार्य करने वाले होने चाहिए।
  • Government Seva में कार्यरत व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • एक परिवार के सभी सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Read Also: Google Pay से ले 05 लाख तक का लोन

लोन की अवधि और ब्याज दर

कुल ब्याज दर5%
कुल लोन मिलेगा3 लाख
लोन चुकाने की अवधि4 वर्ष तक

How to Apply PM Vishwakarma Yojana

क्या आप भी PM Vishwakarma Yojana में Register करना चाहते है तो निचे दिए गई जानकारी को पढ़ कर आप आसानी से इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए pmvishwakarma.gov.in इस वेबसाइट को Open करे।
  • वेबसाइट Open होने के बाद ‘How to Register’ पर Click करे।
  • How to Register पर Click करने के बाद आप के सामने कुछ स्टाप आएंगे।
  • सबसे पहले अपना मोबाईल नंबर और आधार कार्ड वेरिफिकेशन कराए।
  • वेरिफिकेशन होते ही आपके सामने रजिस्टेशन का फॉर्म Opne हो जाएगा।
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर दे और साथ ही Document को भी अपलोड कर दे।
  • इसके बाद Submit पर क्लीक करे।
IMPORTANT LINKS
Apply Online Form
Join Telegram Group
Subscriber Our YouTube Channel

Conclusion

आज के कंटेंट में हमने आप को विश्वकर्मा सम्मान योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी है। जैसे की विश्वकर्मा योजना क्या है, इस योजना में कौन-कौन आवेदन कर सकता है, इसकी पात्रता क्या है, जरूरी दस्तवेज कौन कौन से है।

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ किसे मिलेगा

इस योजना का लाभ शिल्पकारो को मिलेगा।

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत किस ने की है

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है।

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन कैसे करे

योजना में आवेदन करने के लिए आप को इस योजना की अधिकाधिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टेशन करे।

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है

pmvishwakarma.gov.in/ यह है इसकी वेबसाइट

2 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana 2024; विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करना होगा, इसके लाभ और पात्रता क्या होगी जानिए”

Leave a Comment