Haryana Van Mitra Portal 2024: हरियाणा सरकार ने शुरू की वनमित्र योजना जिसके जरिये युवाओ को रोजगार देने की चल रही है तैयारी |हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है | ये योजना चंडीगढ़ से शुरू की गयी | इस योजना के अंतर्गत जिन परिवारों की आय 180000 रुपए से कम है वे ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना का उद्देश्य गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है | हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा इस योजना एवं वन्य मित्र पोर्टल की शुरुआत की गई है।
Important Date
Event | Date |
Apply Form Start Date | February, 2024 |
Apply Form Last Date | 27 March, 2024 |
Haryana Van Mitra Yojana Eligibility
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा जो वन मित्र योजना में हिस्सा लेने के लिए यानि वन मित्र बनने के लिए परिवार की आय 180000 से कम होनी चाहिए | इस योजना के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गयी है | जो लोग इस योजना के लिए योग्य है यानि जिनकी आय 180000 से कम है वे Haryana Van Mitra Portal पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |
हरियाणा वन मित्र योजना का उद्देश्य
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने ये योजना गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के शुरू किया है | हरियाणा वन मित्र योजना को मिशन 60000 में शामिल किया गया है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य गैर वन भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है इस योजना के तहत प्रत्येक वन मित्र को पौधों के रखरखाव के मुताबिक सरकार के द्वारा पैसा दिया जाएगा।
हरियाणा वन मित्र योजना मानदेय
हरियाणा वन मित्र योजना के तहत पहले वर्ष में प्र्तेक वन मित्र को गड्डों की जिओ ट्रेनिंग एवं फोटोग्राफ मोबाइल ऐप पर अपलोड करनी होगी, जिसमे उन्हें प्रति खोदे गए खड्डे पर ₹20 दिए जाएंगे।
- उसके बाद वन मित्रों को लगाए गए पौधों पर ₹30 दिए जाएंगे उसके बाद वन मित्रों को वृक्षारोपण के रखरखाव और सुरक्षा के लिए ₹10 प्रति जीवित पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे।
- इस योजना के दूसरे वर्ष में प्रत्येक महीने ₹8 पर जीवित पौधे के हिसाब से आवेदक को दिए जाएंगे। ये पैसे प्र्तेक घर में केवल एक व्यक्ति को मिलेंगे।
- इस योजना के तीसरे वर्ष में प्रत्येक महीने ₹5 प्रति जीवित पौधे के हिसाब से वन मित्रों को दिए जाएंगे।
- इस योजना के चौथे वर्ष में प्रत्येक महीने ₹3 प्रति जीवित पौधे के हिसाब से वन मित्रों को दिए जाएंगे।
हरियाणा वन मित्र योजना के लाभ एवं विशेषताएं
हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत पर्यावरण को प्रदूषण से राहत देने के लिए और साथ ही राज्यों में युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक वन मित्र अधिकतम 1000 पौधे लगा सकता है।
हरियाणा वन मित्र योजना के तहत पोर्टल के माध्यम से प्रथम चरण में 7500 मित्रों का चयन किया जाएगा। इस योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए।
जो लोग इस योजना में रूचि रखते है वे ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है वन मित्र द्वारा पौधों की देखभाल बीच में छोड़ देने के बाद उस पौधे की देखभाल वन विभाग के द्वारा की जाएगी।
हरियाणा वन मित्र योजना दस्तावेज
जो लोग हरियाणा वन मित्र योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए :-
- परिवार पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
हरियाणा वन मित्र योजना आवेदन प्रक्रिया
आगे आप हरियाणा वन मित्र योजना में पंजीकरण केना चाहते है तो आपको निचे दी गयी तालिका में से हरियाणा वन मित्र पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके, हरियाणा वन मित्र पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा | पंजीकरण करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आप इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य है |
Conclusion
In summary, the Haryana Van Mitra Bharti offers qualified applicants the chance to join the Haryana Van Mitra. applicants must, however, make sure they meet the requirements and pay attention to the crucial procedures. The application form must be filled out completely and accurately by candidates. Start your career off right by joining this famous company.
What is the eligibility to register on Haryana Van Mitra Yojna 2024
The eligibility can be checked in the article
How to apply for Haryana Van Mitra Yojna 2024
By the given link above in the article.