क्या आप का भी सिबिल स्कोर कम है और आप को लोन की आवश्यकता है। टेंशन की कोई बात नहीं है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएगे की कैसे आप सिबिल स्कोर ख़राब होने पर भी लोन ले सकते है।
सिबिल स्कोर ख़राब होने पर लोन कैसे मिलेगा
इस भाग दौड़ जिंदगी में हमे पैसों की बहुत आवश्यकता होती है। निजी काम के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत होने पर हम सबसे पहले बैंक से लोन लेने के बार में सोचते है लेकिन सिबिल स्कोर कम है तो कोई भी बैंक लोन देने को तैयार नहीं होता है।लेकिन हम आप को कुछ ऐसे तरीक़े बताएगे जिसे आप आसानी से लोन ले सकते है।
Private Jobs | Work From Home Jobs |
Maruti Suzuki Jobs | Instant Personal Loan Apply |
Sarkari Yojana | Data Entry Jobs |
Mudra Loan Apply Online | HKRN Score Card Download |
NBFC से लोन
सपने पुरे करने व निजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप लोन लेना चाहते है लेकिन आपका सिबिल स्कोर बिगड़ा हुआ है तो आप NBFC से लोन ले सकते है। लेकिन NBFC की ब्याज दर बैंक की ब्याज दर से अधिक है। बहुत से लोगो ने सिबिल स्कोर कम होने पर NBFC से लोन लिया है।
ज्वाइंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
ज्वाइंट लोन सिबिल स्कोर ख़राब होने पर भी मिल जाता है। ऐसा कोई गारंटर जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो आप उसके माध्यम से भी लोन ले सकते है।
Gold Loan
गोल्ड लोन का मतलब होता है लोन लेने के लिए आपको अपना सोना गिरवी रखना होता है यानि सोने के बदले में लोन। गोल्ड लोन विश्वसनीय लोन की श्रेणी में आता है। गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहको का सिबिल स्कोर चेक नहीं होता है और न ही ज्यादा कागजी कार्यवाही होती। सोने की कीमत का 75 फीसदी लोन दिया जाता है।
Read Also: Google Pay Se loan Kaise Le 2024
वर्तमान आय देखकर भी मिलता है लोन
ऐसी भी संस्थाए होती है जो सिबिल स्कोर के साथ लोन लेने वाले व्यक्ति की वर्तमान आय भी देखती है। यानी आपका सिबिल स्कोर कम है लेकिन आप समय पर लोन चुकाने के लिए सक्षम है तो आप को लोन मिल जाता है।
ये App भी देती है Loan
अगर आप को अपने सपने पुरे करने के लिए लोन की आवश्यकता है तो आप अपने फ़ोन से भी लोन ले सकते है। ऐसी बहुत से एप्प होते है जो सिबिल स्कोर चेक नहीं करते है और न ही कोई गारंटी देने की आवश्यकता होती है।
1. Money Tap
ये एक इसी एप्लिकेशन है जिससे आप 3000 से 5 लाख तक का लोन ले सकते है। Money Tap लोन की वार्षिक ब्याज दर 12% से 36% है। इस एप्लिकेशन से लोन लेकर बहुत से लोगो ने अपनी समस्या का समाधान किया है। इसकी रेटिंग भी अच्छी है।
2. Navi Loan App
Navi Loan App आप को 20 लाख तक का लोन देता है।10% से 45% इसकी वार्षिक ब्याज दर रहेगी। बहुत से लोगो ने इस एप्प से लोन लिया है। बात करे रेटिंग की तो वह भी बहुत अच्छी है।
3. Rapid Rupee Personal Loan
तत्काल में लोन लेने के लिए आप Rapid Rupee Personal Loan एप्लिकेशन से लोन ले सकते है। इसमें आप केवाईसी के माध्यम से लोन ले सकते है। यहाँ से आप 60 हजार तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
4. Paysense Personal Loan
5000 से 5 लाख तक का आप इस एप्लिकेशन से लोन ले सकते है।16% से 36% इसकी वार्षिक ब्याज दर रहेगी। बहुत लोगो ने इस एप्लोकेशन को विश्वसनीय बताया है।
5. Flex Pay Personal Loan
यह एप्लिकेशन 500 से 2 लाख तक का लोन देती है। बहुत से लोगो के इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है लोन लेने के लिए। इस एप्लिकेशन की रेटिंग भी अच्छी है। 19% से 55% तक का वार्षिक ब्याज दर लगता है।
Read Also: Canara Bank Se 3 Lakh Ka Loan Kaise Le
लोन के लिए आवेदन कैसे करे
इन एप्प से लोन के लिए पहले एप्प पर लॉगिन करे। जो नंबर आधार कार्ड से लिंक है उस नंबर के साथ अपना प्रोफ़ाइल बनाना है। प्रोफ़ाइल बनाने के बाद आप को अपना प्रोफेशन चुनना होगा। आप कितने रुपय का लोन लेना चाहते है वह राशि चुने साथ ही वित्तीय समय की अवधि को चुनना होगा। फिर आपका केवाईसी वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते है।
IMPORTANT LINKS |
Join Telegram Group |
Subscriber Our YouTube Channel |
Conclusion
ऐसे बहुत से लोग होते है जिनको लोन की आवश्यकता होती है लेकिन सिबिल स्कोर कम होने पर उनको लोन नहीं मिल पता इसलिए हमने आपको बताया की कैसे आप सिबिल स्कोर खराब होने पर भी आसानी से लोन ले सकते है। आशा करते है की आपके लोन की समस्या हल हो गई होगी। Comment में जरूरी बताना की कौन सा एप्प आप के लिए सही है। अपने दोस्तों के पास इस पोस्ट जरूर भजे ताकि उनको भी ऐसी समस्या है तो हल हो जाए।
सिबिल स्कोर कम होने पर क्या लोन मिलता है
जी हाँ, अगर आप का सिबिल स्कोर कम है तो भी आप लोन ले सकते है। बहुत सी ऐसी एप्लिकेशन है जो सिबिल स्कोर कम होने पर भी लोन देती है। जैसे Rapid Rupee Personal Loan, Money Tap, Navi Loan App
बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
किसी भी बैंक से लोन लेने के क्रेडिट750 से अधिक होना चाहिए
क्या गोल्ड लोन कम सिबिल स्कोर होने पर मिलता है
जी है,गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपना सोना गिरवी रखना होता है। सोने की वर्तमान कीमत का आप को लोन मिलता है।