Kese milega aadhar card se loan: पहले पर्सनल लोन लेने के लिए Address और Identity Proof दिखाने होते थे। परन्तु अब एक आधार कार्ड से भी आप पर्सनल लोन ले सकते है। पर्सनल लोन लेने की लिए आप के पास आधार कार्ड और आप भारत के निवासी होने चाहिए। तभी आप को लोन मिलेगा।
पैसो की जरूरत पड़ने पर आप आधार कार्ड से 10000 से 2.5 लाख तक का लोन ले सकते है। आधार कार्ड से लोन कैसे ले इस की हम आप को पूरी जानकारी देंगे। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप को कुछ Document की आवश्यकता होगी। सभी Document की पूर्ति के बाद ही आप पर्सनल लोन ले सकते है।
कौन से बैंक देंगे लोन
भारतीय स्टेट बैंक , एचडीएफसी बैंक ,कोटक महिंद्रा बैंक आदि बहुत से बैंक है जो Aadhar card पर लोन देते है। आधार कार्ड लोन लेने के लिए आप का इन बैंको में से एक बैंक में खाता होना जरूरी है। तभी आप को लोन मिलेगा। आधार कार्ड से लोन लेने की लिए आप का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
लोन लेने के लिए आप Online आवेदन कर सकते है। आप का जिस bank में खाता है उस Bank के वेबसाइट पर जाए। मांगी गई सभी जानकारी को भर दे। 5 मिनट में ही आप का लोन स्वीकार कर लिया जायेगा। अगर आप का लोन स्वीकार हो जाता है तो आपके खाते में पैसे क्रेडिट हो जाते है।
Read Also: Google Pay Se Loan Kaise Le
आप इन App से भी लोन ले सकते है
अगर आप कम समय में आधार कार्ड से कम समय में लोन लेना चाहते है तो आप इन अप्प से लोन ले सकते है
- Money View App
- SmartCoin App
- Ocash App
- Navi App
- Kredit Bee App
- mpokket
ब्याज दर कितनी होगी
आज की इस दुनिया में आप घर बैठे आधार कार्ड से लोन ले सकते है। 10000 से 2.5 लाख तक का लोन आप अपने आधार कार्ड से ले सकते है। अगर आप सरकारी बैंको से आधार कार्ड पर लोन लेते है तो आप को आपके ऋण पर 8.35% का ब्याज देना होगा।
Read Also: जानिए कहाँ से मिलेगा लोन, सिबिल स्कोर कम है तो?
क्या है पात्रता
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष तक हो।
- Aadhar card से लोन लेने वाला भारत का निवासी होना चाहिए।
- कोई भी Bank से लिया गया लोन बकाया न हो।
- लोन लेने के लिए अपने बैंक खाते की सभी जानकारी देनी होगी।
- महीने की आय 15000 से कम न हो।
Important Documents
- लोन लेने वाले का आधार कार्ड
- लोन लेने वाले का Phone Number
- एक पास पोर्ट फोटो
- पैन कार्ड लोन लेने वाले का
- बैंक अकाउंट
- पहचान पत्र
- Income Certificate
Read Also: PNB Instant Personal Loan In 2024
लोन लेने की प्रक्रिया जाने
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- फिर एक OTP आ जाएगा उसे दर्ज कर दे।
- इसके बाद पर्सनल लोन के विकल्प पर clik करे।
- लोन लेने के लिए लोन राशि और सभी जानकारी भरे।
- फिर आप से पैन कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी उसे भी भरे।
- आपका लोन स्वीकार होते ही आपके खाते में पैसे आ जाएगे।
दोस्तों अब आप को पूरी तरत समझ में आ गया हो की आप कितनी आसानी से आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते है।
IMPORTANT LINKS |
Join Telegram Group |
Subscriber Our YouTube Channel |