Important steps related to Haryana Cheerag Yojana 2025-26 need to be known from this article. From here you can know the eligibility criteria, selection process, application form and dates.
Haryana Cheerag Yojana 2025 – हरियाणा राज्य के ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण स्कूल में नहीं पढ़ पाते थे, उनके लिए एक खुशखबरी है l हाल ही में ही हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के गरीब बच्चों के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की गई है, जिससे आने वाले समय में हरियाणा का कोई भी छात्र अनपढ़ नहीं रहेगा l
हाल ही में ही हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Cheerag Scheme 2025 की शुरुआत की गई है l इस योजना के तहत हरियाणा के गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी l हरियाणा चिराग योजना 2025 के तहत हरियाणा के गरीब बच्चों को फ्री में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाएगा l
अक्सर यह देखा गया है कि आर्थिक तंगी के कारण गरीब बच्चे पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं l हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई Haryana Cheerag Scheme 2025 से बच्चों को पढ़ने का मौका मिलेगा और पढ़ लिखकर वह भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार पाएंगे l
यदि आपके घर में भी कोई छोटा बच्चा है, तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हरियाणा चिराग योजना 2025 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं l ताकि आप भी अपने बच्चे का एडमिशन बिल्कुल फ्री में करवा सके l
Haryana Cheerag Yojana 2025-26 Short Summary
All you need to know is the brief summary of Haryana Cheerag Yojana 2025-26 from this table.
Admission Organization | School Education Of Haryana |
Scheme Name | Haryana Chirag Yojana 2025-26 |
Admission | 3rd To 12th |
Total Seats | 24987+ Seats |
Official Website | schooleducationharyana.gov.in |
Admission Location | Your Nears Private School (Haryana) |
Haryana Cheerag Scheme 2025-26 Application Date
जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, वह अपने बच्चों का दाखिला हरियाणा की किसी भी प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं l लेकिन हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं l
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से छात्रों को चुना जाएगा l चलिए जान लेते हैं कि हरियाणा चिराग योजना 2025 के लिए आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि क्या है l
Application Start From | 15 March, 2025 |
Application Last Date | 31 March, 2025 |
Lottery Draw (1st Merit List Date) For Admission | 01-05 April 2025 |
Admission Process | 01-15 April, 2025 |
Admission on Vacant Seats | 16-30 April, 2025 |
Haryana Cheerag Yojana Kya hai
Haryana Cheerag Scheme 2025-26 के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के बच्चों को मुफ्त में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाएगा l
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है l
- Haryana Cheerag Scheme 2025-26 के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी l पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चिराग योजना 2025 के तहत कक्षा तीसरी से 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है l
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले हरियाणा सरकार के द्वारा फॉर्म नंबर 134 ए के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था l लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है l
- चलिए जान लेते हैं कि Haryana Cheerag Scheme 2025 के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है और आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि क्या है l
Cheerag Scheme Haryana Eligibility And Documents
हरियाणा चिराग योजना 2025-26 के लिए सिर्फ वही परिवार आवेदन कर सकते हैं, जो हरियाणा के निवासी हैं l सिर्फ हरियाणा के बच्चों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा l
- हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है l
- ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा l
- Haryana Cheerag Scheme 2025 के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं l
Required Document For Haryana Chirag Admission Scheme
- इसके अलावा छात्र के परिवार का इनकम सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है l इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹80000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l
- फैमिली आईडी
- छात्र का आधार कार्ड l
- आईडी प्रूफ, छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो l
Haryana Cheerag Yojana Admission Selection Process
- हरियाणा चिराग योजना 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा l
- Haryana Cheerag Scheme Benefits लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑनलाइन आवेदन करना होगा l ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लकी ड्रॉ निकाला जाएगा l
- इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा l
- निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा l
- हरियाणा चिराग योजना 2025 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं, तो हरियाणा सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी l
How to apply for Haryana Cheerag Scheme 2025
- हरियाणा चिराग योजना 2025-26 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
- ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा Haryana Cheerag Scheme Application Form दिखाई देगा l
- इसी लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना l
- Haryana Cheerag Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा l
- आवेदन फॉर्म के साथ जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाए, उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा करवा देना होगा l
- जैसे ही सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा के माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी l
हमारे यहां प्राइवेट स्कूलों में यह योजना नहीं लागू हुई प्राइवेट स्कूल वाले बोलते हैं कि हमारे स्कूलों में कोई भी लेटर नहीं आया या कोई भी नोटिफिकेशन नहीं है जब हमारे पास एडमिशन के लिए कुछ लेटर आएगा तो ही हम बच्चों का एडमिशन लेंगे
उकलाना ब्लॉक का कोई भी स्कूल एडमिशन नहीं ले रहा हैं।क्या करे कोई सॉल्यूशन नही हैं।beo कोई कारवाई नही कर रहा।क्या करे कुछ बताए
हमारे यहां प्राइवेट स्कूलों में यह योजना नहीं लागू हुई प्राइवेट स्कूल वाले बोलते हैं कि हमारे स्कूलों में कोई भी लेटर नहीं आया या कोई भी नोटिफिकेशन नहीं है जब हमारे पास एडमिशन के लिए कुछ लेटर आएगा तो ही हम बच्चों का एडमिशन लेंगे
Haryana ke govt teacher ko 1 Lak pay Dene ki kaya jarurat hai retirement kar do sabko
Haryana ke govt teacher ko 1 Lak pay Dene ki kaya jarurat hai retirement kar do sabko
Haryana ke govt teacher ko 1 Lak pay Dene ki kaya jarurat hai retirement kar do sabko jab 15000pay lene wala teacher achaa padata hai tab govt ko 1 Lak pay Dene ki kaya jarurat hai
Haryana ke govt teacher ko 1 Lak pay Dene ki kaya jarurat hai retirement kar do sabko jab 15000pay lene wala teacher achaa padata hai tab govt ko 1 Lak pay Dene ki kaya jarurat hai
Link
Link