UPI 123 Pay Send Money From Feature Phone, Without internet connection in the phone, you will be able to get the benefit of digital service using UPI Pay 123 Send Money
UPI 123 Pay Send Money : हम सभी जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन का जमाना है, इसीलिए अधिकतर काम आज के समय में ऑनलाइन ही किया जाते हैं l पहले किसी बिल की पेमेंट के लिए घंटों तक लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन आज के समय में आप घर बैठे सिर्फ कुछ ही सेकंड में Online Payment करके किसी भी Bill का भुगतान कर सकते हैं l
ऑनलाइन माध्यम से आज के समय में हजारों करोड़ों रुपए का लेनदेन किया जा सकता है l पहले जहां बैंक में पैसे निकलवाने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, आज आप ऑनलाइन माध्यम से मिनटों में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं l
Emirates Air Hostess Jobs | Data Entry Jobs |
Maruti Suzuki TW Jobs | Defence Job |
Amazon Marketing | MBA Admission |
PSU Jobs | India Free Job Alert |
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI के गवर्नर ने यह कहा है कि आने वाले समय में यूपीआई (UPI) लेन देन का मूल्य 100 लाख करोड़ रुपए पहुंच जाएगा l डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारे में हाल ही में ही एक नया UPI 123 Pay Send Money Feature Launch किया गया है l चलिए जान लेते हैं l
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
What is The RBI UPI 123 Pay Send Money New Feature
- Digital लेनदेन की Process को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने 40 करोड़ Feature Phone उपयोगकर्ताओं के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ्रेंस लॉन्च (Unified Payment Interface) किया है l
- Feature Phone उपयोगकर्ताओं के लिए UPI का नाम यूपीआई 123 पे होगा l इस Feature की खास बात यह है कि इसके माध्यम से आप without Internet के Digital लेनदेन कर पाएंगे l
- चलिए जानते हैं की UPI 123 Pay Send Money Kaise Kare और इसकी खास बातें क्या है l
UPI 123 Pay Send Money Benefits
- इसी UPI सेवा का फायदा यह होगा कि Feature Phone की मदद से आप बहुत आसानी से Digital Payment कर पाएंगे l
- UPI 123 Pay की सहायता से Digital Payment करने के लिए Internet Connection की भी आवश्यकता नहीं होगी l
- अगर आप Bank में पैसे जमा करने जाते हैं, तो आपके पास सिर्फ 5:00 बजे तक का ही समय होता है l लेकिन इस UPI सेवा के Start होने से Digital Payment के लिए 24 घंटे आपको Transactions का Option मिलेगा, जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ी बात है
- यूपीआई 123 पे फीचर की मदद से phone feature users अपने दोस्त, परिवार वालों को पैसे भेज पाएंगे l
- इसी के साथ-साथ फास्टटेक को भी रिचार्ज कर सकते हैं l
- हमारे समाज में ऐसे बहुत लोग हैं, जिनके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता है l अब ऐसे लोगों को भी UPI Pay 123 Send Money Use करके Digital Service का लाभ मिल पाएगा l
UPI 123 Pay Send Money Features का फायदा लेने के लिए करना होगा यह काम
- अगर आप यूपीआई 123 पे फीचर्स एंड मनी (UPI 123 Pay Features and Money) का लाभ लेना चाहते हैं,तो उसके लिए आपको अपने बैंक खाते से जुड़े Debit Card को Link to Feature Phone करना होगा l
- Debit Card को फीचर फोन के साथ लिंक करने के बाद आपको यूपीआई पिन (UPI 123 Pay Send Money Pin) भी सेट करना होगा l
Process For Payment through UPI 123 Pay Send Money
- सबसे पहले Feature Phone User को आईवीआर नंबर 080 4586 3666 पर कॉल करना होगा l
- कॉल करने के बाद आपके सामने काफी सारे विकल्प बताए जाएंगे l जैसे कि मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल, मोबाइल रिचार्ज ,फास्टैग रिचार्ज, एमआई रीपेमेंट और बैंक बैलेंस चेक l आपको जिस Service का उपयोग करना है, उसी सर्विस के हिसाब से बताए गए नंबर का चुनाव करना है l
- मान लीजिए आपको किसी को पेमेंट ट्रांसफर करनी है, तो आप पेमेंट ट्रांसफर के विकल्प का चयन करेंगे l
- इस विकल्प को चुनने के बाद जिस व्यक्ति के पास आपको पैसा भेजना है, कांटेक्ट लिस्ट में से आपको उस व्यक्ति के फोन नंबर का चयन करना होगा l
- इसके पश्चात आपको जितनी राशि भेजनी है वह लिखनी होगी और अपना पिन नंबर भी दर्ज करना होगा l
- जब आप यह पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप कर लेंगे, तो आप की पेमेंट हो जाएगी l
Helpline Number for UPI 123 Pay Send Money
UPI 123 Pay Send Money Helpline Number : डिजिटल भुगतान सेवा के लिए सरकार के द्वारा Digi Sathi Helpline Number की शुरुआत भी की गई है, इसे (NCPI) एनपीसीआई ने तैयार किया है l
यदि आपको डिजिटल पेमेंट (Payment By using UPI 123 Pay Feature) करते समय कुछ परेशानी आ रही है,तो आप सरकार द्वारा जारी फोन नंबर 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं l
Also Check :-
- सुकन्या योजना कैलकुलेटर | Sukanya Yojana Calculator in Hindi
- मुख्यमंत्री राहत कोष पोर्टल पर आवेदन कर, मरीज ले सकेंगे मदद
Important Links
Join Our Telegram Group | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Our Facebook Group | Click Here |
Subscribe to Our YouTube Channel | Click Here |
How do I send money through UPI
Feature phone user has to call on IVR number 080 4586 3666. After making the call, many options will be told in front of you, such as Money Transfer, LPG Gas Refill, Mobile Recharge, Fastag Recharge, Mi Repayment and Bank Balance Check. The number mentioned according to the service you want to use. have to choose
How much money can I send with UPI 123 feature phone
You can pay up to something one lakh at a time
What is UPI 123 Pay Send Money Features
For feature phone users, the name of UPI will be UPI 123. The special feature of this feature is that through this you will be able to do digital transactions without internet.
What are the Benefits of UPI 123 Pay Features
You will be able to take advantage of services like digital payment, bill payment, online recharge without internet.
How to Do Payment by Feature Phone UPI 123 Pay
After calling the feature phone user on the IVR number 080 4586 3666, the option to send money will come
What Is the Number For UPI 123 Pay Send Money
08045863666