Personal Loan एक ऐसा लोन होता है जिसकी जरूरत हमें जिंदगी में कभी ना कभी जरूर पड़ती हैं। यदि आप भी काफी कम ब्याज पर Personal Loan लेना चाहते हैं, तो आगे इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे बैंक बताएंगे जिनसे आप आसानी से काफी कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ले सकेंगे।
WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें
सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन देने वाले बैंक
- यूनियन बैंक – 8.90%
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 8.45%
- पंजाब नेशनल बैंक – 8.90%
- सेंट्रल बैंक – 8.90%
- इंडियन बैंक – 9.05%
HDFC Home Loan कम ब्याज दर पर, अब चुटकियों में मिल जाएगा लोन
Persional Loan Eligibility
- Persional Loan लेने से पहले आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि, पर्सनल लोन केवल योग्य व्यक्तियों को ही मिलता है जैसे कि –
- यदि आप Persional Loan लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 730 से ज्यादा होना चाहिए।
- यदि आप Government या Private Job करते हैं, तो आपको Persional Loan लेने के लिए Salary Slip व 3 महीने की Bank Statement भी देनी होगी।
- बैंक से Persional Loan लेने के लिए आपकी Credit History सही होनी चाहिए। यदि आपने पहले कभी लोन लिया हैं और समय पर किस्तों का भुगतान नहीं किया हैं, तो आपको पर्सनल लोन भी नहीं मिल पाएगा।
- जिन लोगों पर किसी भी तरह का कोई पुलिस केस चल रहा हैं या फिर वह पिछला लोन न चुका पाने के कारण बैंकों से Blacklist हैं तो उन्हें भी Persional Loan नहीं मिल सकेगा।
अब आधार कार्ड से मिलेगा 2 लाख तक पर्सनल लोन सिर्फ 5 मिनट में
How to Apply For Persional Loan
हमने आप को सबसे कम ब्याज दरों पर लोन देने वाले 5 बैंकों के बारे में तो बता ही दिया है आप इनमें से जिस किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा वहां आपको रिसेप्शन पर ही पर्सनल लोन से संबंधित सभी जानकारियां दे दी जाएंगी
यदि आप ऑनलाइन Persional Loan लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक की Official Website पर विजिट करना होगा वहां से आप आसानी से लोन ले पाएंगे।
WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें