Kawad Yatra Registration 2022 New Update 2022 for Kanwariyas Now those going to take Kavad will have to register online
Kawad Yatra Registration 2022 – श्रावण का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है इसी के दौरान बहुत सारे कावड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए आएंगे। जिसे देखते हुए सरकार ने बनाई है एक नई योजना। जैसे कि आप सभी लोगों को पता है पिछले 2 साल से कावड़ यात्रा नही निकाली गई है। कोविड के कारण 2 साल से कावड़ यात्रा नहीं निकाली गई है। हां लेकिन हो सकता है यूपी के कई लोग गए होंगे, लेकिन 2 साल से कावड़ यात्रा पूरी की पूरी बंद थी। अब दो साल बाद कावड़ यात्रा निकाली जा रही है।
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
Kawad Yatra Registration 2022 Online Form
Kawad Yatra Registration 2022 Vacancy Form
Important Date for Kawad Yatra Registration 2022
Bank Jobs | Data Entry Jobs |
10th Pass Jobs | 12th Pass Jobs |
Railway Jobs | Clerk Jobs |
PSU Jobs | India Free Job Alert |
14 जुलाई से 26 जुलाई के बीच तक कावड़ यात्रा होने वाली है । इस बार 4 करोड से अधिक कावड़ियों के आने का अनुमान है जिसे देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के लिए बनाए है कुछ नए नियम। अगर आप भी कावड़ लेने जाना चाहते हैं तो आप लोगों को इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा । वही प्रोसेस के बारे मे आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से Kawad Yatra Registration ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसमें benefits क्या होने वाले हैं?
Kawad Yatra Registration 2022 Why to apply online
आपके साथ रास्ते में कोई प्रॉब्लम हो जाती है तो आपको रास्ते में सीधा ही इसका बेनिफिट दिया जाएगा। तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं घर बैठे। यात्रियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसलिए करवा रहे हैं क्योंकि उसकी सहायता से उन्हें किसी प्रकार की भी सुविधा देने और कोई दुर्घटना होने के बाद भक्तों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
Also Check :-
- Download IGNOU Solved Assignment: Click Here
- Employment News PDF This Week | Employment News Paper PDF Download
- Make Professional Resume/CV/Biodata – Easy Steps
कावड़ियों के लिए सुविधा
- कावड़ियों की सुविधा के लिए पंजीकरण व्यवस्था की गई है।
- कावड़ यात्रा पंजीकरण आप एकदम मुफ्त ने करवा सकते हैं।
- 10000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात। पुलिस कर्मियों से कावड़ियों के साथ विनम्र और संयमित व्यवहार करने की हिदायत दी है।
- कावड़ यात्रा में मांस एवं मदिरा की दुकानों पर रोक रहेगी।
- कावड़ियों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Kawad Yatra Online Registration Process
सुरक्षा सुविधा प्राप्त करने के लिए कावड़ यात्रियों को online registration करवाना जरूरी है, ताकि पुलिसकर्मी आप तक जल्द से जल्द पहुंच पाए। ऑनलाइन प्रक्रिया की विधि निम्नलिखित है;
- तीर्थयात्री अपने मोबाइल फोन के माध्यम से kawad yatra registration करने की ऑफिशल वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर होम पेज खुलेगा उस पर अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- इसके बाद आपके फोन में आपके पास एक OTP आएगा।
- उसके बाद आपके पास एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी पूरी डिटेल्स भरनी है।
- जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम , पिता का नाम, पता, नजदीकी पुलिस स्टेशन का नाम, इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, और अंत में कैप्चा कोड दर्ज करें तथा रजिस्टर कर दे।
- इस प्रकार आपका Kawad Yatra Registration 2022 हो जाएगा।
Kawad Yatra Application Form 2022 : FAQs
Through which website to do kawad yatra online registration 2022
kawad yatra registration 2022 is to fill your form by registering at policecitizenportal.uk.gov.in/kavad.
Is it mandatory to register online for kawad yatra or not
Online registration is not mandatory for kawad yatra. But if the passenger registers, then his data bank will be ready. This will help the police in providing convenience and assistance to the passengers.
kawad yatra How many SPs – will the ASP handle the responsibility
11 SP – AAP will handle the Kawad Yatra.
How many cameras will be installed for Kavad Yatris passengers
400 CCTV cameras will be installed for Kavad Yatris, 300 in Haridwar and so in Neelkanth area.