WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indane Gas Cylinder Online Booking ऐसे करें, वो भी घर बैठे through APP, WhatsApp, SMS or CALL

Ads

Indane Gas Cylinder Online Booking 2022 You can book your Indane Gas Cylinder sitting at home through APP, WhatsApp, SMS, CALL and Online Booking.

Indane Gas Cylinder Online Booking – भारत सरकार के द्वारा पहले गैस सिलेंडर बुकिंग को ऑफलाइन तरीके से किया जाता था l लेकिन ऑफलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग में आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था l इसीलिए सरकार के द्वारा Indane Gas Cylinder Booking Process को ऑनलाइन कर दिया गया है, ताकि आम जनता को बुकिंग करवाने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े l

इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से घर बैठे आप अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं और आपको अपना गैस सिलेंडर बुक करवाने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा l

यदि आप भी Indane Gas  Cylinder Online Booking  प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं,  तो यह पोस्ट आपके लिए जरूरी है l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन के इलावा अन्य कई जानकारी देंगे, जो आपके काम आएगी l

Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे

इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग कराने के उद्देश्य

Indane Gas Cylinder Online Booking Objective – हरियाणा सरकार के द्वारा इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग सेवाएं कुछ उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही शुरू की गई है l चलिए जान लेते हैं कि  सरकार के द्वारा किन उद्देश्य को ध्यान में रखकर इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधाएं शुरू की गई है l

  • पहले जब लोगों को India Gas Cylinder Book करवानी होती थी, तो लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था l इसीलिए काफी लोगों को बुकिंग करवाने में कभी परेशानी का सामना करना पड़ता था l
  • इसी समस्या को देखते हुए सरकार के द्वारा इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधाएं शुरू की गई है l
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा Indane Gas  Booking  Facility ऑनलाइन शुरू की गई है l बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन इसलिए की गई है ताकि लोग घर बैठे ही सिलेंडर बुक कर पाए l
  • आने जाने में पहले लोगों का टाइम और पैसा दोनों बर्बाद होते थे, लेकिन इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा के कारण बहुत ही कम समय में घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है l
  • बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो गैस सिलेंडर बुक तो करवाना चाहते थे लेकिन ऑनलाइन सुविधा ना होने के कारण लोग समय रहते अपना सिलेंडर बुक नहीं करवा पाते थे l
  • जिस कारण उन्हें काफी समस्या होती थी l इसी को देखते हुए सरकार के द्वारा Online Indane Gas  Booking की सुविधा दी गई है l

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग करवाने के लाभ

Benefits of Indane Gas Cylinder Online Booking – हरियाणा सरकार के द्वारा दी जाने वाली इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन सेवा के माध्यम से आम जनता को काफी सारे लाभ भी प्राप्त हो रहे हैं l चलिए जान लेते हैं की आम जनता कैसे ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त कर रही है और क्या फायदे ले रही है l

  • इंडेन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग करने का सबसे पहला लाभ तो यही है कि इस सेवा से ग्राहक कम समय में सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकता है l
  • इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग करवाने का दूसरा लाभ यह है कि यह सेवा ऑनलाइन है l इसीलिए आम जनता को सिलेंडर बुक करवाने के लिए कहीं पर आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी l जिस कारण उनका पैसा और समय दोनों ही बस जाएंगे l
  • ऑनलाइन इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग की सहायता से आम जनता समय रहते ही सिलेंडर बुक करवा सकती है l जिसके कारण उन्हें बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा l
  • इंडेन गैस बुकिंग सेवा ऑनलाइन है, इसलिए इससे आम जनता को समय और पैसे दोनों की बचत होगी और इस समय का इस्तेमाल आम जनता दूसरे कामों में कर सकेंगे l

How To Book Indane Gas Cylinder

How to Indane Gas Cylinder Online Booking – कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें यह जानकारी ही नहीं होती है कि इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग ऑनलाइन होती है या फिर ऑनलाइन l चलिए हम आपको इंडेन गैस बुकिंग के तरीकों के बारे में बताते हैं कि किन तरीकों का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन या Indane Gas  Offline Booking कर सकते हैं l

  • एप्लीकेशन के माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर बुक करना l
  • वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन इंडेन गैस बुक करना l
  • एसएमएस के माध्यम से इंडेन गैस का सिलेंडर बुक करना l
  • इंडेन गैस द्वारा जारी फोन नंबर पर कॉल करके इंडेन गैस सिलेंडर बुक करना l
  • जिन लोगों को ऑनलाइन गैस बुकिंग करने नहीं आती है, वह इंडेन गैस एजेंसी जाकर भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं l

How To Do Indane Gas Online Booking

जो भी नागरिक इंडेन गैस की ऑनलाइन बुकिंग करना चाहता है, वह इंडेन गैस की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है l चलिए हम आपको ऑनलाइन बुकिंग करने का तरीका बता रहे हैं,आप हमारे द्वारा बताए जा रहे सभी Steps को फॉलो करके Online Indane Gas Cylinder Online Book कर सकते हैं l

  • सबसे पहले आपको इंडेन गैस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है l
  • इंडेन गैस की ऑफिसर वेबसाइट पर जैसे ही आप जाएंगे, तो होम पेज पर आपको Place Order का ऑप्शन दिखाई देगा l
  • जब आप Place Order Option पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद ऑनलाइन विकल्प पर आपको क्लिक कर देना l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो नया पेज ओपन हो जाएगा l
  • New Page पर आपको लॉगइन और रजिस्ट्रेशन के नाम से दो विकल्प दिखाई देंगे, आपको Registration Now के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा l
  • जैसे ही आप Registration Now  के विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक दूसरा नया पेज खुल जाएगा, यह रजिस्ट्रेशन पेज होगा l
  • इस रजिस्ट्रेशन पेज में आपसे जो भी जानकारी पूछी जाएगी वह आपको पूरी ध्यान से भरनी होगी l
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • इस प्रकार आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा l
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर देना है l
  • जब आप लोग इन Page की सहायता से लॉगिन करेंगे, तो आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा l
  • डैशबोर्ड पर आपको LPG का लिंक दिखाई देगा, आपको एलपीजी के लिंक पर क्लिक कर देना है l
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको Book Your Cylinder के नाम से दिखाई दे रहे विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन का विकल्प दिखेगा, आपको ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है l
  • इस प्रकार से फिर आपको Book Now  के विकल्प पर क्लिक करना है l
  • जैसे ही आप एक इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपना Indane Gas  Booking Number एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल फोन पर मिल जाएगा l
  • आपकी Indane Gas  Passbook के साथ जो भी मोबाइल नंबर जुड़ा होगा, उसी नंबर पर गैस बुकिंग नंबर आएगा l

Indane Gas Booking from Mobile App

यदि आप इंडेन गैस बुकिंग मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से करना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी  सरकार के द्वारा आप को दी गई है l चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रकार आपको मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग करनी है l

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना है l
  • जब आप मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाएंगे, तो सर्च बॉक्स में आपको Indane Gas  Booking Mobile Application लिखना है l
  • उसके बाद आपको सर्च कर देना है l जैसे ही आप सर्च करेंगे तो उसके बाद आपके सामने नीचे लिस्ट खुलकर आएगी,जिसमें आपको सबसे पहले नंबर वाली एप्लीकेशन पर क्लिक करना है l
  • जैसे ही आप इंडेन गैस बुकिंग मोबाइल एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा l
  • आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना l
  • Application फोन में इंस्टॉल हो जाएगी, इंस्टॉल होने के बाद आप इसका इस्तेमाल इंडेन गैस बुकिंग करने के लिए कर सकते हैं l
  • बस आपको इस एप्लीकेशन में लॉग इन करना होगा और उसके बाद Book Now के विकल्प पर क्लिक करके इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग करवा देनी होगी l

How Book Indane Gas Cylinder from Call

How Book Indane Gas Cylinder from Call – जो भी नागरिक कॉल के माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग करना चाहता है, उसे सबसे पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि उसका गैस कंजूमर नंबर क्या है और इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा इंडेन गैस सिलेंडर बुक करने के लिए कौन सा नंबर जारी किया गया है l

  • इसी के साथ-साथ यह जानकारी भी होनी चाहिए कि क्या आपका मोबाइल नंबर इंडेन गैस पासबुक के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं
  • यदि नहीं है, तो आप सबसे पहले उसे रजिस्टर करवा लेना तभी आप काल के माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे l
  • कंजूमर नंबर और इंडेन गैस एजेंसी बुकिंग नंबर प्राप्त करने के बाद आपको हमारे द्वारा बताए गए Steps को अपनाकर इंडेन गैस सिलेंडर बुक कर देना है l
  • सबसे पहले आपको एजेंसी के द्वारा जारी किए गए Indane Gas  Booking Number पर कॉल करना है l
  • जैसे ही आप नंबर डायल करेंगे तो आपको एक आवाज सुनाई देगी जिसमें आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा l
  • जैसे ही आप अपनी भाषा का चयन करेंगे, तो उसके पश्चात कंप्यूटर के द्वारा आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प दिए जाएंगे l
  • आपको सिर्फ गैस बुकिंग वाले विकल्प को ही चुनना होगा l
  • इसके पश्चात आपको अपनी इंडेन गैस पासबुक का नंबर भरना होगा l
  • जैसे ही आप नंबर भर देंगे, तो उसके पश्चात इंडेन गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा l
  • आपके द्वारा इंडेन गैस पासबुक के साथ जोड़े गए मोबाइल नंबर पर इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग का कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा l

Indane Gas Booking Process From SMS

  • जो भी S.M.S. के माध्यम से Indane Gas Booking करवाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS Box में जाकर SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. अपने Area के Indane Gas  Distributor के मोबाइल नंबर पर भेज दें |
  • इस प्रकार जब आपकी इंडेन गैस बुकिंग स्वीकार हो जाएगी, तो आपके नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा l

इंडेन गैस एक्सचेंज पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

Process to register online on Indane Gas Exchange Portal – यदि आप इंडेन गैस एक्सचेंज पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो जो प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं उसे यदि आप पूरा फॉलो करते हैं तो वह आसानी से इंडेन गैस एक्सचेंज पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं l

  • सबसे पहले आपको Indane Gas  Exchange Portal पर जाना होगा l
  • जैसे ही आप इस पोर्टल पर जाएंगे, तो होम पेज पर आपको Register Now का विकल्प दिखाई देगा l
  • आपको बस इसी विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • Register Now के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा l
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जितनी भी जानकारी आप से पूछी जाएगी, वह आप को ध्यान से भरनी होगी l
  • ध्यान से सभी जानकारी भरने के पश्चात अंत में आपको सबमिट कर देना है l
  • इस प्रकार से Indane Gas  Exchange Portal Online Application Process  पूरी हो जाएगी l

How To Check LPG Subsidy Status

जिन लोगों को एलपीजी सब्सिडी के बारे में जानकारी नहीं है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार के द्वारा LPG Subsidy इसीलिए शुरू की गई है ताकि आम नागरिक को सिलेंडर की कीमत पर कुछ राहत दी जा सके l

  • सरकार के द्वारा जितने का सिलेंडर दिया जाता है उसमें से कुछ ऐसा कंसेशन के रूप में दिया जाता है और वह ग्राहक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है l
  • चलिए अब हम आपको Indane Gas  LPG Gas Status Check करने की प्रक्रिया बता रहे हैं ताकि आप भी यह Check कर पाए कि आपके खाते में सब्सिडी की राशि आ रही है या फिर नहीं l
  • इंडेन गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले आप Official Website पर जाएं l
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज खुल कर आ जाएगा l
  • Homepage पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Click To Give Up LPG Subsidy Option पर क्लिक कर देना है l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक New Page खुल जाएगा l
  • NEW Page में आपको अपनी गैस एजेंसी Select करनी होगी l
  • इंडेन गैस एजेंसी के विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो उसके पश्चात New Page खुल जाएगा l
  • नए पेज में आपको अपनी बैंक की कॉपी आईएफएससी कोड व अन्य जानकारी ध्यान से बनी होगी l
  • सभी जानकारी ध्यान से भरने के पश्चात आप Continue  कर देना l
  • इसके पश्चात आपके पास जो यूजर आईडी, पासवर्ड आएगा उस के माध्यम से आपको लॉगइन करना होगा l
  • जब आप LOGIN करेंगे, तो लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे, जिसमें से आपको View Cylinder Booking  के विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो बुकिंग से संबंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपके आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि किस तारीख को आपके खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की गई है l

इंडेन गैस का नया कनेक्शन कैसे ले

हरियाणा के जो भी निवासी Indane Gas  Cylinder New Connection लेना चाहते हैं,  वह जो प्रक्रिया हम बता रहे हैं उस के माध्यम से इंडेन गैस का नया कनेक्शन बहुत आसानी से ले सकते हैं l

  • इच्छुक नागरिक को इंडेन गैस का नया कनेक्शन लेने के लिए इंडेन गैस की Official Website पर जाना होगा l
  • जैसे ही इच्छुक आवेदक इंडेन गैस की ऑफिसर वेबसाइट पर जाएगा,  तो उसके सामने होम पेज खुल जाएगा l
  • होम पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको ONLINE Service के विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • जैसे ही आप ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपको दिखाई दे रहे विकल्प में से New Connection के विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है l
  • जैसे ही आप Online New Connection Click Here के विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा l
  • इसके पश्चात आपको Download Format के विकल्प पर क्लिक कर देना है l
  • इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है l
  • जैसे ही आप Indane Gas  New Connection Application form को डाउनलोड करेंगे, तो उसे भरने के पश्चात और जो भी दस्तावेज जरूरी है उन सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे l
  • Document Attached के बाद आप नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी में जाकर आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों को जमा करवा देना l
  • इस प्रकार से Indane Gas  New Connection Booking Process  पूरी हो जाएगी l

How To Update Indane Gas Mobile Number

  • आप सभी जानते ही हैं कि इंडेन गैस पासबुक के साथ फोन नंबर रजिस्टर करवाना जरूरी है l
  • कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना मोबाइल नंबर पासबुक के साथ रजिस्टर तो करवा लेते हैं, लेकिन किसी कारण उन्हें रजिस्टर मोबाइल नंबर में परिवर्तन करना पड़ता है l
  • कुछ लोग तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज कर लेते हैं, लेकिन कई लोगों को इस प्रक्रिया में काफी परेशानी होती है l
  • यदि आपको भी इंडेन गैस पासबुक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना है, तो आप हमारे द्वारा बताई जा रही प्रक्रिया को अपनाकर Update Indane Gas Mobile Number चेंज कर सकते हैं l

Update Indane Gas Mobile Number from Official Website

  • Indane Gas Mobile Number Update करने के लिए इच्छुक नागरिक हमारे द्वारा बताई जा रही प्रक्रिया को अपना सकते हैं l
  • इंडेन गैस मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं l
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही आप जाएंगे, तो Home Page आपके सामने खुल जाएगा l
  • Homepage पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आप को Update Mobile Number Option पर क्लिक कर देना है l
  • जैसे ही आप अपडेट मोबाइल नंबर के विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा l
  • New Page में जितनी भी जानकारी आप से पूछी जाएगी, वह आप को ध्यान से भरनी है l
  • सभी जानकारी ध्यान से भरने के पश्चात सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड भी कर देना है l
  • इस प्रकार पूरी प्रक्रिया के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है l
  • इस प्रकार से आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा l इंडेन गैस बुकिंग से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं जहां पर आपको सभी जानकारी विस्तृत रूप से मिल जाएगी l

Indane Gas Cylinder Distributor Change Kaise kare

कभी-कभी किसी कारण हमें इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर को बदलना पड़ता है l लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें इस बारे में जानकारी होती है कि डिस्ट्रीब्यूटर को कैसे बदलना है l  यदि आप भी डिस्ट्रीब्यूटर बदलना चाहते हैं हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं l

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है l ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Service का विकल्प दिखाई देगा l
  • इसलिए Link पर आपको क्लिक कर देना है l ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको डिस्ट्रीब्यूटर चेंज करने का विकल्प दिखेगा l
  • इसी विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है, इसके पश्चात आपको Form PDF Download  कर लेनी है l
  • Distributor Change Form Download करके प्रिंट निकलवा कर form को अच्छे से भर लेना है l
  • डिस्ट्रीब्यूटर चेंज करने के लिए आपको इस फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी इंडेन गैस एजेंसी में फॉर्म को जमा करवा देना है l
  • कुछ दिनों के बाद आप का डिस्ट्रीब्यूटर चेंज कर दिया जाएगा

Indane Gas Booking Helpline Number kya hai

यदि किसी नागरिक को इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग (Indane Gas Booking) करते हुए या फिर अन्य कारण से कोई परेशानी आ रही है, तो वह हमारे द्वारा बताए Toll Free Number पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

  • टोल फ्री नंबर: 1800-2333-555
  • एलपीजी आपातकालीन सहायता: 1906

Indane Gas Booking Number for All States

State NameIndane Gas Booking Number
Andhra Pradesh7718955555
Bihar7718955555
Chandigarh7718955555
Delhi7718955555
Gujarat7718955555
Haryana7718955555
Jammu and Kashmir7718955555
Jharkhand7718955555
Karnataka7718955555
Kerala7718955555
Madhya Pradesh7718955555
Maharashtra7718955555
Odisha7718955555
Punjab7718955555
Rajasthan7718955555
Tamil Nadu7718955555
Telangana7718955555
Uttar Pradesh7718955555
West Bengal7718955555

Important Links

Indane Gas Official Website Click Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Join Our WhatsApp Group Click Here
Join Our Facebook GroupClick Here
Subscribe to Our YouTube ChannelClick Here

How Can I Change My Indane Gas Consumer Number

इंडेन गैस की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आप अपना कंजूमर नंबर चेंज कर सकते हैं

What Is The LPG ID

भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक गैस होल्डर को एलपीजी आईडी जारी की जाती है l यह 16 नंबर की होती है l

Indane Gas Booking Online Kaise kare

इंडेन गैस की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन सिलेंडर बुक करवा सकते हैं

Can I Book Indane Gas Cylinder By SMS

Yes, कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से आप बुकिंग करवा सकते हैं l

Indane Gas Booking Toll Free Number Kya hai ?

+91-1800-233-3555

Ads