HKRN Fresh Registration 2023 Check Notification, Eligibility Details and Apply Online for Haryana Kaushal Rojgar Nigam Fresh Registration
HKRN Fresh Registration 2023 – हरियाणा के जो भी युवा नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है l हाल ही में ही हरियाणा के सरकारी डिपार्टमेंट में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगी रोक हटा दी गई है l जो भी युवा हरियाणा में अस्थाई कर्मचारी बनना चाहते हैं, उनके पास अब काफी अच्छा मौका है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को उनकी Educational Qualification व एक्सपीरियंस के आधार पर सरकारी विभागों में संविदा के आधार पर नौकरी मिल जाती है l लेकिन कई महीने पहले किसी कारणवश हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी, जिसे युवा काफी परेशान थे l
अब ऐसे युवा जो बेरोजगार है, उन्हें HKRN Fresh Registration 2023 के तहत काफी लाभ मिलने वाला है l चलिए जान लेते हैं कि किस प्रकार से युवाओं को अब नौकरी मिलेगी और महत्वपूर्ण पात्रता क्या है l
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
Short Summary of Haryana HKRN Fresh Registration 2023
Key Highlight | Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration 2023 |
Scheme Launched by | Haryana Government |
Name of Scheme | Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2021 (HKRN Portal) |
Objective of scheme | Make online appointments through outsourcing. |
Application Mode | Online through HKRN Portal |
HKRN Fresh Registration Start Date | Link Active Soon |
Job Location | Haryana |
HKRN Contact | hkrn.gov@gmail.com |
HKRN Official Website | https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
Haryana HKRN Fresh Registration 2023– All the details related to like Notification, Eligibility, Qualification, Age Limit, Salary, Apply Online, Important Dates, Application Fees, How to Apply, Exam Date, Admit Card, Answer Key, Syllabus, Results, Previous Papers, etc are given below.
Haryana HKRN Fresh Registration 2023 Online Form
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Fresh Registration 2023
28 Sep 2021 से लगी थी HKRN Fresh Registration 2023 पर रोक
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर 28 सितंबर 2021 से रोक लगी हुई थी l अब लगभग काफी लंबे समय के पश्चात रोक हटा दी गई है l जिसके कारण अब HKRN Fresh Registration Process के माध्यम से अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी l

यदि आप भी हरियाणा कुशल रोजगार निगम के अंतर्गत रोजगार पाना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए की HKRN Fresh Registration 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण नियम क्या है l चलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में जानकारी दे देते हैं l New HKRN Registration करवाने से पहले इन नियमों के बारे में जरूर जान ले l
HKRN Fresh Registration Rules 2023
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत काफी महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं ताकि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को कोई परेशानी ना हो l चलिए हम कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में जान लेते हैं l
- हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को यह जानकर खुशी होगी कि HKRN Fresh Registration के तहत अब युवाओं को गृह जिले में ही नौकरी दी जाएगी l पहले युवाओं को एक जिले से दूसरे जिले में नौकरी दी जाती थी, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी l लेकिन अब HKRN Fresh Registration 2023 New Rule के तहत अपने जिला में ही युवा नौकरी कर पाएंगे l
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अब 42 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इस योजना के तहत नौकरी नहीं दी जाएगी l
- जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार के द्वारा 3 श्रेणी में शहर जिला को बांट कर वेतन और भत्ता तय किया गया है l अधिक जानकारी के लिए आप HKRN Registration ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं l अपने डिस्टिक व शहर के लिए निर्धारित वेतन के बारे में जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी l

हरियाणा के इन युवाओं को मिलेगी चयन में प्राथमिकता
- हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनके अनुसार कुछ कैटेगरी के लोगों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी l चलिए विस्तार से जान लेते हैं l
- ऐसे परिवार जो अंत्योदय योजना की सूची में शामिल है उन परिवारों के बेरोजगार युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी l
- इसके अलावा सक्षम योजना के युवा और गरीब परिवार के युवा जिनकी वार्षिक आय ₹180000 Or ₹180000 से कम है, उन्हें HKRN Fresh Registration 2023 के पश्चात चयन प्रक्रिया में छूट दी जाएगी l
- ₹180000 तक सालाना वेतन वाले परिवारों के युवाओं को 40 अंक, ढाई लाख रुपए तक सालाना वेतन वाले परिवार को 30 अंक, ₹400000 वार्षिक आय से अधिक वाले परिवारों को 20 अंक और ₹600000 वार्षिक आय से अधिक वाले परिवारों को 10 अंक एक्स्ट्रा दिए जाएंगे l चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए
- हरियाणा सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए हरियाणा कुशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन Selection Rule को चेक करें l
- हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन के तहत विभिन्न विभाग में अलग-अलग पोस्ट पर भर्ती की जाएगी l
- अलग-अलग पोस्ट के आधार पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है l
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल पोर्टल का विजिट भी कर सकते हैं l
पारिवारिक आय के आधार पर | 40 Marks |
उम्मीदवार की उम्र | 15 Marks |
एज ऑफ Development | 10 Marks |
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार | 50 Marks |
सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर | 05 Marks |
CET पास उम्मीदवार के लिए अंक | 10 Mark |
कौशल योग्यता के आधार पर | 20 Marks |
Total | 150 Marks |

HKRN Fresh Registration Process in Hindi
जो भी युवा हरियाणा कौशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत जल्द HKRN Fresh Registration Process 20233 शुरू होने वाली है l जो भी युवा बेरोजगार है वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं l
हरियाणा सरकार के द्वारा अभी HKRN Fresh Registration Date 2023 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है l जैसे ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी हमारे द्वारा आपको सबसे पहले अपडेट दे दी जाएगी l
- अधिक जानकारी के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट करते रहे l
District Wise Salary for HKRN Fresh Candidates
Category | Level I | Level II | Level III | Level IV |
Category I | 17,520/- | 20,590/- | 21,200/- | 22,420/- |
Category II | 15,450/- | 18,510/- | 19,120/- | 20,350/- |
Category III | 14,330/- | 17,390/- | 18,000/- | 19,230/- |
Also Check :-
- Download IGNOU Solved Assignment: Click Here
- Employment News PDF This Week | Employment News Paper PDF Download
- Make Professional Resume/CV/Biodata – Easy Steps
Important Links
भर्ती से जुडी सभी जानकारियाँ पाने के लिए Telegram Group को ज्वाइन करें |
HKRN Fresh Registration Apply Online Link Active Soon |
HKRN Official Website |
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Fresh Registration Application Form 2023 : FAQs
What is the last date to apply online for HKRN Haryana Kaushal Rojgar Nigam Fresh Registration Vacancy 2023
Last date will be announced after detailed notification
How to apply for Kaushal Rojgar Nigam HKRN Fresh Application form
Apply online, Download notification from the official website
HKRN Fresh Registration Process Kya hai
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी I
HKRN Fresh Registration Kabse Suru Honge
हरियाणा सरकार के द्वारा अभी HKRN Fresh Registration Date 2023 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है l उम्मीद है कि बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी lजैसे ही कोई सूचना होगी हमारे द्वारा आपको अपडेट दे दी जाएगी
Document for HKRN Fresh Registration Kya hai
हरियाणा कौशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन 2023 करवाने के लिए शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट के साथ-साथ आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी l विस्तार से दस्तावेज के बारे में जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं l