Haryana Police Driver Vacancy 2022 Check Notification, Selection Process, Exam Pattern, Eligibility Details and Apply Online.
हरियाणा राज्य में रहने वाले जो भी उम्मीदवार पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो उनके लिए जल्द ही ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।
हरियाणा पुलिस में वाहन चालकों की बहुत ही ज्यादा कमी है, जिसकी वजह से जिन पुलिस कांस्टेबलों को गाड़ी चलानी आती है तो उन्हें ही गाड़ी चलानी पड़ती है।
Bank Jobs | Data Entry Jobs |
10th Pass Jobs | 12th Pass Jobs |
Railway Jobs | Clerk Jobs |
PSU Jobs | India Free Job Alert |
इसीलिए गृह विभाग के द्वारा भी यह कहा गया है कि , जल्द ही हरियाणा पुलिस में वाहन चालकों की कमी दूर की जाएगी। आगे हम आपको Haryana Police Driver Recruitment 2022 से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हैं।
Note: (Telegram) टेलीग्राम पर लेटेस्ट Jobs नोटिफिकेशन (Latest Notification) पाने के लिए अपने टेलीग्राम में (Sarkari Jobcity) सर्च करे और हमारे चैनल Sarkari Jobcity को सब्सक्राइब (Subscribe) करे
अब से पहले पुलिस कॉन्स्टेबल करते हैं , ड्राइवर का काम
- Haryana State में अब से पहले Police Constable के द्वारा ही Driver का काम किया जाता हैं। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जब से हरियाणा पंजाब से अलग हुआ हैं तब से Haryana Police में Drivers के पदों पर Bharti नहीं हुई है।
- इसी वजह से केवल सिपाही पद के कर्मचारियों को ही ड्राइवर का काम करना पड़ता हैं। जब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी इस बात पर बड़ी ही हैरानी जताई हैं। जिसके बाद अनिल विज ने हर एक थाने में एक कुक तथा एक Group D के कर्मचारी को रखने का निर्देश दिया हैं।
- Haryana Police Driver bharti 2022 के संबंध में Home Minister Anil Vij ने गृह विभाग के सभी अफसरों से बातचीत करके तुरंत ही ड्राइवर भर्ती के लिए डिमांड भेजने को कहा हैं ताकि जल्दी से जल्दी पुलिस विभाग में Driver के पदों पर भर्ती की जा सके।
ड्राइवर के पदों के लिए , हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को भेजी जाएगी , डिमांड
- बताया जा रहा है कि हरियाणा के सभी पुलिस थानों के हिसाब से डिमांड तैयार करके जल्दी ही Haryana Staff Selection Commission, HSSC के पास भेज दी जाएगी । इसके बाद तुरंत ही Haryana Police Driver Recruitment 2022 Application Process शुरू कर दी जाएगी।
- बताया जा रहा है कि Haryana Driver Recruitment 2022 के तहत 1,600 ड्राइवरों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
Haryana Police Driver Bharti 2022 Eligibility Criteria
- वैसे तो बहुत से लोगों के मन में यह भी प्रश्न है कि Haryana Police Driver के लिए CET Exam भी देनी होगी या फिर नहीं देनी होगी।
- हम आपको बता दें कि अभी इस विषय में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। जैसे-जैसे Haryana Police Driver Recruitment 2022 Application Process शुरू होगी , तो उसी हिसाब से इस बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी।
- अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आपको Haryana Staff Selection Commission official HSSC Website से जुड़े रहना होगा। वेबसाइट से ही आपको हरियाणा पुलिस ड्राइवर भर्ती 2022 से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होने पर तुरंत सूचना मिल सकती है।
About Haryana Police Constable Driver Recruitment in Newspaper
Also Check :-
Haryana Police Driver Recruitment 2022 | Haryana Police Driver Bharti 2022
Important Links
Join Our Telegram Group | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Our Facebook Group | Click Here |
Subscribe to Our YouTube Channel | Click Here |
Haryana Police Driver Vacancy 2022 Application Form : FAQs
Haryana Police Driver Recruitment 2022– Make sure you guys check all relevant details regarding HSSC Police Drive Jobs 2022 before proceeding to apply for this job opportunity. After applying, you should keep your application form with you, in future it will be useful as an important document in the admit card and selection process. For more latest job notifications, please visit our SarkariJobcity – Study & Jobs portal.
Qus- Haryana Police Driver Vacancy 2022 application Date क्या है ?
Ans- अभी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है l जैसे ही शुरू होगी हम आपको जानकारी दे देंगे l
Qus – Age Required For Haryana Police Driver Post क्या है ?
Ans – Official Notification आने का इंतजार करें l
Qus – Haryana Police Driver Salary क्या है?
Ans- 15000 To 20000 /-
Qus – Haryana Police Driver Recruitment 2022 Application Process कब से शुरू होगी?
Ans- अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन जल्द ही शुरू होगी l
Qus- Police Driver Haryana Selection process क्या है?
Ans- संभावना यही है कि पहले एक रिटन टेस्ट होगा उसके बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा l बाकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन आने के बाद ही बताई जा सकती हैं l।