Haryana Panchayat Chunav 2022 : डाउनलोड जिला अनुसार SC/ सामान्य महिला एवं पुरष ग्राम पंचायतें ड्रॉ लिस्ट

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Haryana Panchayat Chunav

जानिए क्यों टल रही हैं पंचायत चुनाव की डेट! जारी हुआ एक और नया नोटिस।

Haryana Panchayat Chunav 2022 : हरियाणा पंचायत चुनाव 30 सितंबर से कराने की सिफारिश की गई थी। लेकिन कार्यालय ने अब इन चुनावों को कराने से मना कर दिया है। अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग के और महिलाओं के लिए आरक्षित वर्गो और पंचायतों की सूची नहीं मिलना इसका कारण है।

हरियाणा पंचायत चुनाव अब कब होंगे?

हरियाणा पंचायत चुनाव 30 नवंबर से पहले संपन्न कराए जा सकते हैं। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को पत्र लिखा है कि वह अक्टूबर में चुनाव खत्म करवाने की कोशिश करेंगे। लेकिन किसी कारणवश अक्टूबर में भी यह चुनाव संपन्न नहीं हो पाते हैं तो 30 नवंबर से पहले यह चुनाव संपन्न कर देंगे।

शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 29 सितंबर तक आरक्षित सीटों का ब्योरा मुहैया कराने के लिए गुजारिश की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 2 सितंबर को एक रिमाइंडर भी भेजा था परंतु अब तक आरक्षित सीटों का ब्यौरा उन्हें मुहैया नहीं कराया गया है। इसीलिए 30 सितंबर तक चुनाव होना बहुत मुश्किल है। परंतु सूत्रों से यह भी खबर आ रही है कि चुनावों में 2 या 3 दिन की देरी हो सकती है इससे ज्यादा नहीं होगी।

Bank JobsData Entry Jobs
10th Pass Jobs12th Pass Jobs
Railway JobsClerk Jobs
PSU JobsIndia Free Job Alert

दिवाली से पहले चुनाव होने की खबर आई

हरियाणा में चुनाव को त्यौहार की तरह माना जाता है। और सरकार की ओर से इतनी भी ज्यादा देरी नहीं की जाएगी दिवाली से पहले ही चुनाव हो जाएगा।

डाउनलोड जिला अनुसार SC/ सामान्य महिला एवं पुरष ग्राम पंचायतें लिस्ट

हरियाणा में जितनी भी पंचायत है लगभग तय हो चूका है की किस पंचायत में SC/ सामान्य महिला एवं पुरष सीटें आरक्षित हुई है | पुरे हरियाणा की पंचयात महिला एवं पुरष के लिए आरक्षित सीटें की लिस्ट निचे दे दी गई, यहां से डाउनलोड कर सकते है |

District NameDistrict NameDistrict Name
KaithalSonepatPalwal
MahedergarhYamunaagar Charkhi Dadri
RewariHisarJhajjar
RohtakGurugramFatehabad
BhiwaniNuhSirsa
Ambala Block-IJindFaridabad
Kur

हरियाणा पंचायत चुनाव लेटेस्ट अपडेट

पंचायत चुनाव लेटेस्ट अपडेट

इस न्यूज अपडेट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

2 thoughts on “Haryana Panchayat Chunav 2022 : डाउनलोड जिला अनुसार SC/ सामान्य महिला एवं पुरष ग्राम पंचायतें ड्रॉ लिस्ट”

Leave a Comment