HBSE द्वारा सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च 2022 के लिए विद्यालय स्वयंपाठी पूर्ण विषय/ आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय से संबंधित परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट पर 24 नवंबर 2021 से लाइव किए जाएंगे.
केंद्रीय व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक मार्च परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक है. वही ₹100 विलंब शुल्क सहित 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. वही ₹300 विलंब शुल्क सहित 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक, 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 29दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं.
सेकंडरी परीक्षाओं हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹650, माइग्रेशन शुल्क ₹50, 100 रुपयेप्रयोगिक विषय/ विषयो शुल्क कुल मिलाकर ₹800 निर्धारित किया गया है. वही इसके अलावा यदि विद्यालयी परीक्षार्थी को अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा ₹200 अतिरिक्त विशेष शुल्क जमा करवाना होगा.
Bank Jobs | Data Entry Jobs |
10th Pass Jobs | 12th Pass Jobs |
Railway Jobs | Clerk Jobs |
PSU Jobs | India Free Job Alert |
सेकेंडरी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए ₹800 एकमुश्त परीक्षा शुल्क निर्धारित है. प्रोफेसर सिंह ने बताया कि सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं हेतु नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹800, माइग्रेशन शुल्क ₹100 एवं ₹100 रूपयेप्रयोगिक विषय / विषयों शुल्क कुल 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा यदि विद्यालय परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा दी जानी है तो उसे ₹200 अतिरिक्त विशेष शुल्क के जमा करवाने होंगे.
कि माइग्रेशन एवं प्रायोगिक विषय का शुल्क भी सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों से लिया जाना है. ऑनलाइन पंजीकरण के समय नियमित परीक्षार्थी द्वारा जो विषय अतिरिक्त विषय के रूप में लिया गया है, उसे बाद में मुख्य विषय के रूप में परिवर्तित नहीं किया जाएगा.