Best College for BCA in India 2024 – Rankings, Fees, Placements, Affordable Is Studying BCA In India, Study Options, TOP Recruiters and Placement Trends Details
Best College for BCA in India – हर वर्ष लाखों स्टूडेंट IT Sector में जाने के लिए BCA या MCA में दाखिला लेते हैं l हम सभी के अच्छे करियर की शुरुआत अच्छी शिक्षा से होती है l यदि स्टूडेंट के द्वारा अच्छे कॉलेज में दाखिला ले लिया जाता है, तो बीसीए करने के बाद आईटी सेक्टर में अच्छी नौकरी भी मिल सकती है l
यदि स्टूडेंट BCA Course करने के लिए अच्छे कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाते हैं, तो उसके बाद उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है l आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Best College For BCA In India, BCA Best College In Over All India के बारे में जानकारी देने वाले हैं l यदि आप भी BCA Course करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार रहने वाली है l
इसके अलावा हम आपको यह भी जानकारी देंगे की Top Recruiters For BCA Students और Study Option After BCA Kya Hai. यदि आप भी BCA Course करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना l इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कोई भी डाउट नहीं बचेगा l
TOP 20 Colleges for BCA In India
जब भी कोई छात्र किसी कोर्स में दाखिला लेता है तो उसके मन में सबसे पहले यही सवाल आता है कि दाखिला कहां से लिया जाए l यदि यह जानकारी मिल जाएगी की Best College For BCA In India Kya Hai, तो Students को बीसीए करने में कोई परेशानी नहीं आती है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें हर कॉलेज के द्वारा BCA Course Fee अलग निर्धारित की गई है l इसके अलावा सभी कॉलेजों के प्लेसमेंट सुविधाएं भी अलग-अलग है l सबसे पहले आपको बताते हैं कि TOP BCA Colleges In India कौन से हैं और इन कॉलेज के द्वारा बीसीए कोर्स करवाने के लिए कितनी फीस ली जाती है l ताकि छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर कॉलेज में एडमिशन ले सके l
Best College for BCA In India List 2024, Fees, Address Details
BCA College Name | Address | BCA Course Fee |
Christ University | Hosur Road, Bangalore | ₹ 4.07 Lakh |
Kristu Jayanti College | Kothapur, Bangalore | ₹ 2.28 Lakh |
Loyola College | Nungambakkam, Chennai | ₹ 3.92 Lakh |
SJC Bangalore College | Lalbagh, Bangalore | ₹ 4.44 Lakh |
Women’s Christmas College | College Road, Chennai | ₹1.87 Lakh |
Amity University | Noida | ₹5.94 Lakh |
MCC- Madras Christmas College | Chennai | ₹1.02 lakh |
Stella Maris College | Cathedral Road, Chennai | ₹ 2.64 Lakh |
St. Xavier College | Navrangpura, Ahmedabad | ₹ 47,715 |
Jain Deemand To Be University | Jayanagar, Bangalore | ₹ 4.25 Lakh |
Banasthali Vidyapith | Jaipur | ₹ 3.09 Lakh |
M. S. Ramaiah College Of Arts, Science And Commerce | M S R Nagar Bangalore | ₹ 2.50 Lakh |
St. Aloysius College Magaluru | Mangalore | ₹ 2.70 Lakh |
Institute OF Management Studies | Noida | ₹ 3.74 Lakh |
Goswami Ganesh Dutta S.D College | Chandigarh | ₹ 4.24 Lakh |
JIIMS Rohini(PGDM) | Rohini Delhi | ₹ 2.59 Lakh |
Presidency College | Hebbal Bangalore | ₹ 2.40 Lakh |
S.S Jain Subodh PG College | Jaipur | ₹ 69500 |
Prestige Institute OF Management | Gwalior | ₹ 2.38 Lakh |
Sri Ramakrishna College Of Arts And Science | Coimbatore | ₹ 3.50 Lakh |
BCA from Christ University
Christ University Grade A University है l यूनिवर्सिटी की शुरुआत 1969 में हुई थी l हर वर्ष इस यूनिवर्सिटी में लगभग 25000 स्टूडेंट्स यूजी और पीजी कोर्स में दाखिला लेते हैं l यूनिवर्सिटी काफी पुरानी हो चुकी है और इसी के साथ-साथ यह Best College In India For BCA भी है l
इस यूनिवर्सिटी की अगर हम Placements की बात करें, तो हर वर्ष हजारों छात्रों की प्लेसमेंट इसी यूनिवर्सिटी से होती है l वर्ष 2021 में लगभग 900 Under Graduate Students को यूनिवर्सिटी के माध्यम से अच्छे कंपनियों में जॉब मिली थी l चयनित स्टूडेंट्स को लगभग 20 Lakh रुपए सालाना पैकेज मिला था l
यदि आप इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपके लिए काफी अच्छी Opportunity है l इस यूनिवर्सिटी में आपको हॉस्टल, कैंटीन के साथ-साथ लाइब्रेरी भी मिलेगी l जिससे आपकी पढ़ाई अच्छी तरह हो सकेगी l
BCA from Kristu Jayanti College
Kristu Jayanti College की स्थापना 1999 में बेंगलुरु में हुई थी l इस कॉलेज को NAAC के द्वारा Grade A दिया गया है l इस कॉलेज की खास बात यह है कि इस कॉलेज का कैंपस लगभग 9 एकड़ का है, जो काफी बड़ा है l
यह कॉलेज Commerce, Arts & Science के लिए नंबर वन कॉलेज है l इस कॉलेज की ST’s Mary University , University Of West Of Scotland के साथ International Collaboration भी है l
इस कॉलेज की प्लेसमेंट की अगर बात करें, तो साल 2021 में लगभग 100 से भी ज्यादा कंपनियां इस कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए आई थी l जिसमें कई हजारों बच्चों का सिलेक्शन भारत की बड़ी कंपनियों के साथ-साथ International Company में हुआ था l
BCA from Loyola College
Loyola College भी दूसरे कॉलेज की तरह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है l इस कॉलेज की स्थापना साल 1925 में हुई थी l साल 2021 में यह कॉलेज NIRF के द्वारा दी गई रैंक में भारत के तीसरे सबसे Best College List में शामिल है l
इस कॉलेज के द्वारा लगभग 19 पीजी कोर्स और 24 यूजी कोर्स ऑफर किए गए हैं l इसके अलावा कॉलेज का कैंपस 99 एकड़ में फैला हुआ है l इस कॉलेज में आपको स्पोर्ट्स, हॉस्टल, हेल्थ सेंटर, कैंटीन, लाइब्रेरी के साथ-साथ काफी सारी सुविधाएं मिल जाएगी, जो सुविधाएं आपको दूसरे कॉलेज में मिलना मुश्किल है l
इस College की अगर हम प्लेसमेंट की बात करें, तो हर वर्ष यहां पर काफी बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे कि आमोजन ,टीसीएस, विप्रो आदि प्लेसमेंट करने के लिए आती हैं l
वर्ष 2019 में लगभग 100 कंपनियां इस कॉलेज में आई थी l जिसमें से लगभग 804 स्टूडेंट्स का फाइनल सिलेक्शन किया गया था l सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को 2.5 लाख से लेकर 5.5 लाख तक की सैलरी का पैकेज भी दिया गया था l
BCA from SJC Bangalore College
SJC Bangalore College की स्थापना वर्ष 1882 में हुई थी l इस कॉलेज को NAAC की तरफ से A++ Grade मिला हुआ है l इस कॉलेज के द्वारा लगभग 34 यूजी कोर्स, 4 पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स, 19 पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स और चार पीजीटी प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं l
BCA from Women Christmas College
Women Christmas College इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में सातवें नंबर की रैंक पर आता है l BCA Course के लिए स्कूल इसमें कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं l यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो अतिरिक्त छात्रों को भी एडमिशन का मौका दिया जाता है l
इस कॉलेज की प्लेसमेंट की बात करें तो 2019-20 बैच में लगभग 524 स्टूडेंट्स रिप्लेसमेंट की गई थी l जिसमें अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शामिल थे l चयनित छात्रों को कंपनी की तरफ से INR 3.25 LPA का पैकेज भी ऑफर किया गया था l
BCA from Amity University
Amity University के द्वारा ऑफर किए गए कोर्स में यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास 30 अप्रैल 2024 तक का समय है l 30 अप्रैल 2024 के बाद BCA New Batch के स्टूडेंट एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह यूनिवर्सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश में साल 2005 में स्थापित की गई थी l यूजीसी के द्वारा इस यूनिवर्सिटी को A+ Grade भी दिया गया है l इस यूनिवर्सिटी के लगभग 11 केंपस पूरे भारत में फैले हुए हैं l
इसी के साथ- साथ Amity University के 11 ग्लोबल बिजनेस स्कूल भारत में स्थापित किए गए हैं और 13 इंटरनेशनल केंपस लंदन, दुबई, New York र सिंगापुर जैसे नामी देशों में खोले गए हैं l साल 2021 में Amity University भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में पांचवे नंबर पर थी l बीबीए और बीसीए के लिए BCA Over All Ranking में यह Top 6th नंबर पर थी l
BCA from MCC – Madras Christmas College
MCC – Madras Christmas College की स्थापना 1837 में की गई थी l यह सरकारी कॉलेज है, जिसे यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के द्वारा मान्यता प्राप्त दी गई है l साल 2020 में यह भारत के Top College में तीसरे नंबर पर था l इसी के साथ-साथ साल 2020 में NIRF के द्वारा इस कॉलेज को 13th रैंक दी गई थी l
स्कूल की खास बात यह है कि कॉलेज का एग्रीमेंट 30 से भी ज्यादा फॉरेन यूनिवर्सिटी के साथ है, जो काफी अच्छी बात है l इस कॉलेज का कैंपस लगभग 320 एकड़ में फैला हुआ है l MCC – Madras Christmas College के द्वारा लगभग 40 से अधिक कोर्स ऑफर किए जाते हैं l कैंपस सिलेक्शन में सिलेक्टेड स्टूडेंट को लगभग ₹300000 तक का पैकेज दिया जाता है l
BCA from Stella Maris College
Stella Maris College सिर्फ लड़कियों के लिए ही स्थापित किया गया है l इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1947 में की गई थी l 2021 में यह कॉलेज भारत के टॉप 200 कॉलेज में 58th Rank पर था l
इस कॉलेज के द्वारा लगभग 40 से ज्यादा यूजी, पीजी व पीएचडी और डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं l Stella Maris College Placement की अगर बात करें, तो साल 2021-22 में केंपस सिलेक्शन के जरिए चुने गए स्टूडेंट को ₹290000 से ₹460000 सैलरी तक का ऑफर किया गया था l
BCA from St. Xavier’s College
St. Xavier’s College की शुरुआत साल 1955 में की गई थी l यह कॉलेज गुजरात यूनिवर्सिटी के under में आता है l NIRF 2020 Ranking के अनुसार यह कॉलेज अपनी कैटेगरी के कॉलेज में 59th पोजीशन पर था l इस कॉलेज को NAAC के द्वारा A Grade दी गई है l
इस कॉलेज के द्वारा लगभग 22 कोर्स ऑफर किए जाते हैं l जिनमें से 7 पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स और 15 अंडरग्रैजुएट कोर्स हैं l इस कॉलेज की लाइब्रेरी में 1000 से भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बुक स्टूडेंट की रिक्वायरमेंट के हिसाब से दी जाती हैं l
BCA from St. Xavier’s College
St. Xavier’s College Hostels की कैपेसिटी लगभग 150 स्टूडेंट की है l साल 2021-2022 में Collage Campus से सिलेक्टेड स्टूडेंट को लगभग ₹600000 सालाना तक का Package दिया गया है l
BCA from Jain Deemed College
Jain Deemed College की स्थापना साल 1990 में की गई थी l साल 2017 में इस कॉलेज को NAAC की तरफ से A Grade दी गई थी साल 2021 में NIRF रैंकिंग में यह यूनिवर्सिटी 99th स्थान पर थी l
Jain Deemed College Placement Rate लगभग 92.50 % है l इस कॉलेज के कैंपस सिलेक्शन के द्वारा सालाना 3200000 रुपए तक का भी पैकेज सिलेक्टेड कैंडीडेट्स को दिया जाता है l इस कॉलेज में साल 2021 में लगभग 350 से भी ज्यादा कंपनियां प्लेसमेंट करने के लिए आई थी l
BCA from Banasthali Vidyapith
Banasthali Vidyapith के द्वारा साल 2024 के लिए यूजी, पीजी व डिप्लोमा आदि के साथ-साथ अन्य सभी कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l इच्छुक कैंडिडेट 15 मई 2024 तक एडमिशन करवा सकते हैं l
इस कॉलेज की शुरुआत 1935 में की गई थी l NAAC के द्वारा इस कॉलेज को साल 2020 में A++ Grade दी गई है l यह कॉलेज लगभग 850 एकड़ में फैला हुआ है,इसके अलावा इस कॉलेज के द्वारा लगभग ₹5000 से ₹16000 तक की स्कॉलरशिप दी जाती है l
Banasthali Vidyapith College Placement की अगर बात करें, तो इस कॉलेज के द्वारा Amul, Axis Bank, Accenture आदि कंपनियों में प्लेसमेंट की जाती है
BCA from M.S. Ramadan College of Arts, Science and Commerce
M.S. Ramadan College of Arts, Science and Commerce की स्थापना 1994 में की गई थी l इस कॉलेज की रैंकिंग की बात करें, तो साल 2020 में BCA कॉलेज की Ranking की List में यह कॉलेज 16th रैंक पर था l इसके अलावा BBA Ranking में यह कॉलेज 24 वें नंबर पर था l
BCA from Goswami Ganesh Dutta S. D College
Goswami Ganesh Dutta S. D College की स्थापना 1973 में की गई थी l इस कॉलेज को भी NAAC के द्वारा A+ Grade दी गई है l हर वर्ष इस कॉलेज में भी कई जानी-मानी कंपनियां केंपस सिलेक्शन के लिए आती हैं l
साल 2021-22 में केंपस सिलेक्शन के जरिए जिन स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ था, उन्हें काफी अच्छी सैलरी पैकेज भी दिया गया था l अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं l
BCA from St. Aloysius College Magaluru
St. Aloysius College Magaluru एक Private कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1880 में हुई थी l इस कॉलेज को NAAC की तरफ से A Grade भी दिया गया है l अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं l
BCA from Presidency College
Presidency College की स्थापना साल 2000 में की गई थी l इस कॉलेज में लगभग 1200 Qualified Staff Members और लगभग 14000 स्टूडेंट्स है l इस कॉलेज को NAAC के द्वारा A Grade भी दिया गया है l
कॉलेज के द्वारा यूजी,पीजी और Doctoral Level Programs के साथ-साथ एमबीए व एमसीए के कोर्स भी ऑफर किए जाते हैं l साल 2020 में यह कॉलेज BBA के लिए 8th Place, BCA के लिए 15th स्थान पर था l
BCA from Institute of Management Studies
Institute OF Management Studies की स्थापना 1998 में की गई थी l यह कॉलेज प्राइवेट है l इस कंपनी में भी हर वर्ष काफी कंपनियों के द्वारा Campus Selection for BCA किया जाता है l अधिक जानकारी के लिए आप इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं l
BCA from JIIMS Rohini (PGDM) College
JIIMS Rohini (PGDM) College के द्वारा पीजीडीएम, एमसीए, बीसीए, बीबीए के अलावा काफी सारे कोर्स में एडमिशन किया जाता है कॉलेज की शुरुआत 1993 में हुई थी l साल 2021 NIRF Ranking में यह इंस्टीट्यूट 71th Rank पर था l
साल 2019 से लेकर 2021 तक इस कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए लगभग 180 से भी ज्यादा कंपनियां पहुंची थी l जिसमें हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स का चयन किया गया था l सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को सालाना 7.5 Lakh से लेकर 16.71 Lakh तक की सैलरी पैकेज का भी ऑफर किया गया था l
Affordable Is Studying BCA In India
बहुत से स्टूडेंट ऐसे हैं, जो Best College For BCA In India में एडमिशन तो लेना चाहते हैं l लेकिन कई बार स्टूडेंट्स को यह डर होता है कि क्या Affordable Is Studying BCA In India. आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत के अलग-अलग कॉलेज के द्वारा अलग-अलग फीस के आधार पर BCA में एडमिशन दिया जाता है l
कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिनकी BCA Course Fee बहुत ज्यादा महंगी है l लेकिन काफी कॉलेज ऐसे भी हैं जिनकी कोर्स एवरेज है l हमने आपको ऊपर जो कॉलेज की लिस्ट बताई है उसमें से आप किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं l इन कॉलेज में से अधिकतम कॉलेज की फीस सामान्य ही है l
TOP Recruiters for BCA Students
भारत की काफी नामी कंपनियां ऐसी हैं, जो बीसीए के स्टूडेंट्स को कॉलेज प्लेसमेंट के जरिए अपनी कंपनी में जगह देती है l इन कंपनियों के द्वारा सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को काफी अच्छा सैलरी पैकेज भी दिया जाता है l
यदि आप TOP Recruiters For BCA Students के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको बता दें TCS , Aricent, Amazon और Cognizant जैसी कंपनियां स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा पैकेज देती है l
यदि आप किसी अच्छे कॉलेज से बीसीए कर रहे हैं, तो आप का चयन इन कंपनियों के अलावा अन्य प्रसिद्ध कंपनियों में केंपस सिलेक्शन के आधार पर आसानी से हो सकता है l
Study Options After BCA
बीसीए करने के बाद सभी स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हो यह जरूरी भी नहीं है l कुछ स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्हें BCA करने के बाद किसी ज्यादा अच्छी कंपनी में नौकरी नहीं मिल पाती है l इसीलिए ऐसे स्टूडेंट अक्सर Study Options After BCA के बारे में जानना चाहते हैं l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीए के बाद आप MBA, MCA कर सकते हैं l यदि आप कहीं पर जॉब कर रहे हैं,तो इनको उसको करने से आपकी जॉब में भी इंक्रीमेंट हो जाएगा l यदि आप आगे सिर्फ पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उस नजरिए से भी यह दोनों ही कोर्स काफी अच्छे हैं l
BCA Placement Trends
कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो बीसीए तो कर लेते हैं, लेकिन उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि Does BCA Have Good Placements? यदि आपके मन में भी है सवाल है l तो आपको बता दें कि बीसीए करने के पश्चात आपको देश की प्रसिद्ध कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिल सकता है l
इन कंपनियों के द्वारा लाखों का सैलरी पैकेज (After BCA Salary Package) भी दिया जाता हैl बीसीए करने के बाद आपकी जॉब लगना इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने कितने अच्छे कॉलेज से BCA की है और केंपस सिलेक्शन के दौरान सिलेक्शन प्रक्रिया में आपने किस प्रकार से परफॉर्मेंस की है l यदि आप केंपस सिलेक्शन प्रक्रिया में अच्छा परफॉर्म कर देते हैं, तो आप हर महीने लाखों की सैलरी भी पा सकते हैं l
Which Place Is Best For BCA In India
Top BCA University In India 2024 Is SRM University Chennai, IGNOU University, MSU Baroda And LPU Jalander Etc.
How Many BCA Colleges Are There In India
Total 3800 Colleges In India Offer BCA Course.
IS BCA Is Good For Future
बीसीए कोर्स करने के पश्चात आपको एमएनसी कंपनी में अच्छी पोस्ट पर जॉब मिल सकती है l यदि आपने अच्छे कॉलेज से BCA की ही और कैंपस सिलेक्शन हो जाता है, तो आपको हर वर्ष 500000 से भी ज्यादा का पैकेज मिल सकता है l
Can I Do BCA without Maths
हां यदि आपने 12वीं कक्षा में गणित व कंप्यूटर नहीं लिया है, तो आप BCA कर सकते हैं l
Is BCA Better than B.tech
बीसीए और बीटेक दोनों ही अलग-अलग कोर्स है l बीसीए कोर्स अंडर ग्रैजुएट कोर्स है और बीटेक डिग्री कोर्स है l
Does BCA Have Coding
BCA में C++ और JAVA Coding होती है l
Which College Is Best For BCA Government Or Private
BCA कोर्स को करने के लिए आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं लेकिन सरकारी कॉलेज की Value थोड़ी ज्यादा होती है l
is there any option for distance learning for BCA? plz reply
is there any option for distance learning for BCA? plz reply