एपल ने सोमवार को रात अपने ‘Unleashed’ इवेंट में मैकबुक प्रो, थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स, होमपैड मिनी समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। इवेंट का सबसे खास प्रोडक्ट्स मैकबुक प्रो रहा। इसमें कंपनी ने अपनी इन-हाउस M1 मैक्स चिप का इस्तेमाल किया है।
कंपनी का दावा है कि ये किसी हाईएंड पीसी की तुलना में 3.3x ज्यादा फास्ट है। वहीं, इसकी मेमोरी बैंडविड्थ 400GB/s है। आइये जानते है एपल के इवेंट में लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट्स के बारे …
14.2-इंच मैकबुक प्रो थंरडरबोल्ट कनेक्टर से चार्ज होगा
एप्पल कंपनी ने अपनी 14.2-इंच स्क्रीन साइज वाली मैकबुक प्रो लॉन्च की है। इसमें नॉच डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। ये एपल की नई M1 प्रो और मैक्स चिप के साथ आएगी। इसमें थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी के साथ HDMI पोर्ट और SD कार्ड रीडर भी मिलेगा।
ये एपल के मैगसेफ 3 चार्जिंग को सपोर्ट करता है। खास बात है कि इसमें USB-C पोर्ट से चार्जिंग नहीं होती है, तब आप थंरडरबोल्ट कनेक्टर की मदद से इसे चार्ज कर पाएंगे।
नए एयरपॉड्स से तक लगातार म्यूजिक सुनिए
एपल ने अपने अपडेटेड थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स को लॉन्च कर दिया। ये कंपनी के पॉपुलर ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी हैं। इन्हें नए सिरे से डिजाइन किया गया है। इनमें हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।
जिससे ये कानों पर ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाते हैं। 2016 के बाद पहली बार इसके फॉर्म फैक्टर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहा है।
होमपैड मिनी में 3 नए कलर ऑप्शन मिलेंगे
एपल के होमपैड मिनी स्पीकर को अब नए कलर्स ऑप्शन में खरीद पाएंगे। सिरी सपोर्ट वाले इन स्पीकर को कंपनी व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर में पहले लॉन्च कर चुकी है।
हालांकि, अब इन्हें यलो, ऑरेंज और ब्लू कलर में भी खरीद पाएंगे। यानी अब इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे।