हरियाणाके 5 जिलों को 7 नई आईटीआई मिली हैं। इसमें महेंद्रगढ़ में दो सतनाली व सेहलंग, करनाल में दो घरौंडा व इंद्री, सिरसा के जीवननगर, फरीदाबाद में सिकरोना व भिवानी जिला में नंदगांव में आईटीआई खुली हैं। इन सभी आईटीआई को शुरुआती समय में दो-दो ट्रेड दिए गए हैं।
आईटीआई में चल रही एडमिशन प्रक्रिया में ही इन नई आईटीआई को भी शामिल किया गसर है। एडमिशन की 5वीं काउंसलिंग में नई आईटीआई में विद्यार्थी एडमिशन ले सकते है। नई आईटीआई में दाखिले के लिए 21 नवंबर तक आवेदन करें। 22 व 23 नवंबर को ट्रेड भरने का ऑप्शन भी ओपन होगा। इसके बाद 24 नवंबर को सीट अलाटमेंट होगी और 26 नवंबर तक एडमिशन होगा।
कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग प्रदेश के बेरोजगार युवकों को 172 सरकारी (139 सह-शिक्षा व 33 केवल स्त्रियों के लिए) संस्थानों तथा 242 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कौशल आधारित प्रशिक्षण दे रहा है।
Emirates Air Hostess Jobs | Data Entry Jobs |
Maruti Suzuki TW Jobs | Defence Job |
Amazon Marketing | MBA Admission |
PSU Jobs | India Free Job Alert |
इन संस्थानों में एक तथा दो वर्ष के अभियंत्रिकी व गैर अभियंत्रिकी विषय के पाठ्यक्रम को चलाया जा रहा है। वर्तमान अकादमिक वर्ष 2020-21 में 2647 ट्रेड इकाइयों में 55 हजार 100 स्वीकृत सीटों को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए जारी किया गया है व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 2302 ट्रेड इकाइयों में 30 हजार 936 सीटों को जारी किया गया है।
2020-21 सत्र में सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 62 हजार 623 उम्मीदवारों ने दाखिला लिया था। वर्ष 1966 में जब हरियाणा राज्य अस्तित्व में आया तो यहां पर 48 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 7156 स्वीकृत सीटों के साथ मौजूद थे। अब राज्य में 414 सरकारी व निजी संस्थान हैं, जिनमें 86 हजार 76 स्वीकृत सीटें हैं, जो 76 विभिन्न ट्रेडस में पाठ्यक्रम दे रहे हैं। बता दें कि 17 नवंबर की शाम विभाग के जॉइंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग) संजीव शर्मा ने एनआईसी के एएसआईओ को 7 नई आईटीआई के ट्रेड का हवाला देते हुए पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही है।
महेंद्रगढ़ जिला में फिलहाल 9 आईटीआई हैं। अब दो और नई आईटीआई खुलने से इनकी संख्या 11 हो गई है। नई आईटीआई सतनाली व सेहलंग में खोली गई हैं। सतनाली आईटीआई में दो ट्रेड रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन व स्टेनो हिंदी में एडमिशन होगा। दोनों ट्रेड की 24-24 सीटें तय की गई हैं। सेहलंग आईटीआई में वेल्डर व इलेक्ट्रिशियन की 20-20 सीट निर्धारित की गई हैं।
करनाल में घरौंडा में इंद्री में आईटीआई में एडमिशन होंगे। घरौंड़ा आईटीआई में कोपा व रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन ट्रेड दिए गए हैं। दोनों ट्रेड की 24-24 सीटें रहेगी। इंद्री आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन व फीटर ट्रेड दी गई है। इन दोनों ट्रेड की 20-20 सीट रखी गई हैं।
सिरसा : यहां जीवननगर आईटीआई को फीटर व वेल्डर ट्रेड मिली है। दोनों में 20-20 सीटें निर्धारित की गई हैं।
फरीदाबाद : सिकरोना आईटीआई को रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन व कोपा ट्रेड दी गई है। दोनों ही ट्रेड में 24-24 सीट होगी।
भिवानी : यहां नंदगांव आईटीआई को रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन व वेल्डर ट्रेड मिली है। यहां 24 व 20 सीट होगी।