यदि आप धार्मिक स्थल और इतिहास से जुड़ी चीजों को देखना पसंद करते हैं, तो राजस्थान आपके लिए पहली पसंद होनी चाहिए। राजस्थान में आपको काफी सारी घूमने की जगह जैसे कि राष्ट्रीय अभ्यारण, किले, झरने और नदियां देखने को मिलेंगी । इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध पांच जगह के बारे में जानते हैं ।
WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें
जयपुर- पिंक सिटी
जयपुर में आपको हवा महल ,सिटी पैलेस,जल महल, नाहरगढ़ का किला और अन्य घूमने के स्थल मिलेंगेl इसलिए जयपुर पिंक सिटी आपके लिए घूमने की सर्वश्रेष्ठ जगह हैl
Best Road Trips In India, Add To Your List
खाटू श्याम का दरबार
खाटू श्याम का दरबार सीकर में स्थित है ।यह भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यह धार्मिक स्थल भगवान श्री कृष्ण जी से संबंधित है।
इन जगहों पर, कम खर्चे पर शानदार छुट्टियां बिताएं
उदयपुर- झीलों की नगरी
राजस्थान का उदयपुर जिला जिलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है । यहां पर आपको काफी सारी बड़ी-बड़ी झीलें देखने को मिलेंगी ।इसके साथ-साथ यहां पर घूमने के लिए एक से एक किले भी है ।इसीलिए राजस्थान जब भी आए तो उदयपुर घूमना ना भूले।
जोधपुर के अद्भुत किले
दोस्तों यदि आप राजस्थान के इतिहास को देखना चाहते हैं,तो जोधपुर जरूर आइए । यहां पर आपको एक से एक पुराने किले मिल जाएंगे, जो राजा महाराजाओं की निशानी है।
उत्तराखंड की इन 5 जगहों पर जरूर जाएँ, वापिस आने का नाम नहीं लेंगे
पुष्कर
राजस्थान में वैसे तो घूमने के लिए काफी धार्मिक स्थल है, लेकिन पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर विश्व प्रसिद्ध है ।आप जब भी राजस्थान आए तो पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर घूमना ना भूले। यहां पर आपको झील भी देखने को मिलेगी।
WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें